अब बिना इंटरनेट भी UPI से भेज सकते हैं पैसे, जानें यह बेहद सिंपल तरीका

11308

आज कल किसी को ऑनलाइन पेमेंट (online payment) करना हो या फिर कहीं और पैसे भेजने हों, तो UPI सबसे अच्छा माध्यम बन कर उभरा है। लेकिन UPI के माध्यम से भुगतान करने के लिए डिवाइस में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन (active internet connection) की जरूरत पड़ती है। मगर कभी-कभी इंटरनेट कनेक्शन (internet connection) नहीं होने पर यूपीआई के जरिए पेमेंट करना मुश्किल होता है। हालांकि एक तरीका है, जिसके माध्यम से बिना इंटरनेट कनेक्शन भी UPI का इस्तेमाल करके पैसे भेज सकते हैं।

बिना इंटरनेट ऐसे भेजें UPI के जरिए पैसे

यदि आप बिना इंटरनेट के ऑनलाइन भुगतान (online payment) करना चाहते हैं या आपके पास एक फीचर फोन है, जिसमें आप यूपीआई ऐप्स (UPI apps) को एक्सेस नहीं कर सकते हैं, तो आप यूएसएसडी-आधारित सेवा (USSD-based service) का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं। आपको बता दें कि यूएसएसडी-आधारित मोबाइल बैंकिंग (USSD-based mobile banking) को एनपीआईसी (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) द्वारा भीम यूपीआई एप (BHIM UPI app) के साथ 2016 में लॉन्च किया गया था।

कैसे भेजें यूएसएसडी कोड के जरिए पैसे

यूएसएसडी कोड (USSD Code) के जरिए पैसे भेजन के लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका मोबाइल नंबर (mobile number) बैंक के साथ रजिस्टर्ड हो। इसके अलावा, अपने मोबाइल में भीम यूपीआई ऐप को डाउनलोड कर लें और अपने बैंक अकाउंट (bank account) के साथ रजिस्टर कर लें। इस प्रक्रिया को कंप्लीट करने के बाद नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने फोन डायलर (dialer) को ओपन करें और अपने फोन पर *99# डायल करें। अब आपको सेंड मनी, रिक्वेस्ट मनी, चेक बैलेंस, माय प्रोफाइल, पेंडिंग रिक्वेस्ट, ट्रांजैक्शंस, यूपीआई पिन जैसे विकल्पों वाला एक मेन्यू आपको दिखाई देगा।
  • अब यहां पर पैसे भेजने के लिए Send Money विकल्प का चयन करना होगा।
  • इसके अब आपको सेंड मनी के विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी या अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड (IFSC code) शामिल हैं। अपना पसंदीदा विकल्प चुनें।
  • यदि आपने मोबाइल नंबर चुना है, तो उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर दर्ज करें, जिसे आप पैसे भेज रहे हैं या यूपीआई आईडी या अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड दर्ज करें।
  • एक बार जब आप उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी या बैंक अकाउंट डिटेल दर्ज कर लेते हैं, तो फिर आप वह अमाउंट दर्ज कर सकते हैं जिसे आप भेजना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपको लाभार्थी का नाम (beneficiary name) दिखाई देगा और आप चाहें तो इसके साथ टिप्पणी जोड़ सकते हैं।
  • अब अपना UPI पिन डालें और Send पर टैप करें।

बस आपको इतना ही करना है। इसके बाद आपको transaction status के साथ रेफरेंस आईडी मिल जाएगा। फिलहाल आप इस सुविधा के तहत अधिकतम 5000 रुपये तक ही ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इस सेवा का उपयोग करके आप बिना किसी डेटा के और यहां तक कि एक बेसिक फीचर फोन (basic feature phone) का उपयोग करके भी पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं।

Web Stories