Ola Electric Scooter की इस दिन से ले सकेंगे टेस्ट राइड, ऐसे करें बुकिंग

13774

Ola Electric Scooter को खरीदने से पहले अब इसकी टेस्ट राइड भी लेने का मौका मिलेगा। जो लोग इस स्कूटर की टेस्ट राइड करने का इंतजार कर रहे थे उनके लिए यह ख़ुशी की बात है। दरअसल, Ola Electric Scooter की टेस्ट राइड की डेट का खुलासा कंपनी की ओर से कर दिया गया है। कंपनी ने बताया कि ग्राहक इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड 10 नवंबर से ले सकेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि भारत में Ola S1 और Ola S1 Pro Electric Scooter को 15 अगस्त को लॉन्च किया था।

Ola Electric Scooter की होगी Test Ride

Ola Electric Scooter की टेस्ट राइड लेने लिए किसी प्रकार को कोई चार्ज नहीं होगा, यह ठीक वैसे ही होगा जैसे अन्य वाहनों की टेस्ट ड्राइव/राइड पर होता है। और यह ग्राहकों  का हक भी है, वैसे सही मायनों में बिना चलाये और फिजिकली वाहनों देखे बिना खरीदना नहीं चाहिए और न ही बुक करना चाहिए,  क्योंकि ऑनलाइन देखने और शो-रूम पर देखने में जमीन-आसमान का फर्क होता है।  जितना अच्छे से आप खुद जाकर वाहन को देखकर जो फील कर सकते हैं वो ऑनलाइन देखने पर नहीं । खैर Ola ने पुष्टि की है कि राइडर्स को Ola Electric Scooter की टेस्ट राइड लेने के लिए अपने ड्राइविंग लाइसेंस को दिखाना होगा। टेस्ट राइड के लिए कंपनी खुद खरीदारों से SMS के माध्यम से संपर्क कर रही है। ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने ट्विट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। 

ऐसे करें Ola Electric Scooter को बुक

Ola Electric Scooter बुक करने लिए सबसे पहले अपको https://olaelectric.com/ पर जाना है।

यहां होम पेज पर ही नीचे में रिजर्व रू 499 का विकल्प मिलेगा। आपको इसी पर क्लिक करना है।

क्लिक करते ही आपके सामने नया विंडोज़ खुलकर आ जाएगा और वहां मोबाइल नंबर का विकल्प मिलेगा। इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और नेक्स्ट करना है।

इसे भरने के बाद जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे पेमेंट का ऑप्शन आ जाएगा। आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई अकाउंट या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

इसके साथ ही आपकी बुकिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। आपके स्कूटर की बुकिंग का मैसेज रजिस्टर फोन नंबर पर आ जाएगा।

अब जब ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होगी कंपनी खुद से आपको कॉन्टैक्ट करेगी। 

कीमत और वेरिएंट

Ola Electric Scooter S1 वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये और S1 Pro वेरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपये है। कंपनी इन स्कूटरों की डिलीवरी अगले महीने (अक्टूबर) से शुरू करेगी। यह स्कूटर 10 stunning कलर्स में उपलब्ध है। इस स्कूटर पर EMI का भी ऑप्शन मिल रहा है, महज 2999 रुपये की शुरूआती EMI पर इस स्कूटर को खरीद सकते हैं। जैसा कि पहले भी बताया गया है कि कंपनी इन स्कूटर्स को  सीधे ग्राहकों द्वारा बताए गए पते पर डिलीवर किया जाएगा। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखा दिया जाए कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) को सिर्फ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिये  खरीद सकते हैं। कंपनी पहले बुकिंग के आधार पर स्कूटरों की डिलीवरी करेगी।

शानदार रेंज

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.9 kWh की क्षमता वाली बैटरी पैक दिया है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 8.5 kW की पावर देगा। इसकी बैटरी 750W की क्षमता के पोर्टेबल चार्जर से तकरीबन 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा कंपनी के सुपरचार्जर से ये बैटरी महज 18 मिनट में ही 50 फीसदीतक चार्ज हो सकती है। दावा किया गया है कि फुल चार्ज में यह 181 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ने के लिए इस स्कूटर को सिर्फ 3 सेकंड्स का समय लगेगा  और इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रतिघंटा है।  इस स्कूटर में तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर शामिल है। इसके अलावा इस स्कूतेत में रिवर्स गियर भी दिया गया है जोकि पार्क करते समय काम आएगा । कंपनी की योजना भारत का सबसे बड़ा फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करने की है, और पूरे भारत में 400 से अधिक शहरों में 1 लाख से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट के साथ फास्ट चार्जर्स रखे जाएंगे।

Web Stories