Ola S1, S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का अच्छा मौका, फिर 21 मई से खुलेगी परचेज विंडो

27383

Ola S1, S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होते ही भारतीय बाजार में अपना स्थान बना लिया है। अगर आप Ola S1, S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर आपके लिए एक अच्छा मौका है। ओला की परचेज विंडो फिर 21 मई से खुलने जा रही है। ओला इलेक्ट्रिक (Ola electric) के सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि ओला एस1, एस1 प्रो ई-स्कूटर के लिए अगली परचेज विंडो इस सप्ताह के अंत में यानी 21 मई 2022 को खुलेगी। हालांकि कंपनी ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि परचेज विंडो कितने समय तक खुली रहेगी।

आपको बता दें कि भाविश अग्रवाल ने इस साल मार्च में खुलासा किया था कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola electric scooters) की कीमतों में अगली परचेज विंडो में बढ़ोतरी की जाएगी। इसलिए उम्मीद किया जा सकता है कि ओला S1 और S1 Pro की कीमतें लगभग 5,000 रुपये से 7,000 रुपये तक महंगी हो जाएंगी। ओला एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की मौजूदा कीमत दिल्ली में एक्स-शोरूम क्रमश: 85,099 रुपये और 1.10 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ेंः 36,000 रु की EMI पर घर ले आएं Nexon EV MAX, सिंगल चार्ज में 437 km की रेंज व 140 kmph है टॉप स्पीड

अगर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेक्स की बात करें, तो Ola S1 में 2.98 kWh नॉन-रिमूवेबल बैटरी मिलती है जबकि S1 Pro में 3.97 kWh यूनिट मिलती है। कंपनी का दावा है कि ये फुल चार्ज में क्रमशः 121 km और 181 km की राइडिंग रेंज प्रदान करती हैं। इसके अलावा, एक पोर्टेबल होम चार्जर भी दिया जाता है, जो ई-स्कूटर को क्रमशः 4.4 घंटे और 6.30 घंटे में पूरी तरह से चार्ज करने का दावा करता है।

इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पावर देने के लिए इसमें एक हाइपरड्राइव मोटर है, जो 8.5kW (11.3 hp) का पीक पावर आउटपुट और 58 Nm का टॉर्क पैदा करती है। ओला एस1 और एस1 प्रो की टॉप स्पीड क्रमश: 90 kmph और 115 kmph है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने चुनिंदा ग्राहकों के लिए मूवओएस 2.0 बीटा अपडेट को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। ओला इलेक्ट्रिक ऐप के लिए मूवओएस 2.0 अपडेट इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में कई नई सुविधाएं लाएगा।
यह भी पढ़ेंः Jeep Meridian : टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देने आई नई Jeep Meridian, 360 डिग्री कैमरा से लैस

Web Stories