Oneplus 9RT की कीमत हुई लीक, जानिए संभावित फीचर भी

16397

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अपना नया स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। कंपनी 16 दिसंबर को वनप्लस 9 RT और वनप्लस बड्स Z2 को लॉन्च कर सकती है, यह एक रीब्रांडेड वनप्लस 9 RT है जो अक्टूबर में चीन में लॉन्च हुआ था और यह TWS ईयरबड्स ओब्सीडियन ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकते हैं। अगर आपको भी इस स्मार्टफ़ोन का इंतज़ार है तो हम आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन की भारत में होने वाली कीमत लीक हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस स्मार्टफ़ोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ-साथ 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को भी लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही आपको बता दें कि चीन बाजार में इस स्मार्टफ़ोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 38,800 रुपये) रखी गई थी,जो भारतीय बाज़ार से लीक हुई कीमत के मिलती-जुलती है। इसे भी पढ़े: OnePlus 9RT भारत में इस दिन हो सकता है लॉन्च, साथ में आयेंगे नए इयरफोन्स

Oneplus 9RT की कीमत

TheMobileIndian की एक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus RT 39,999 रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही रिपोर्ट की माने तो कंपनी 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल भी बाज़ार में उतार सकती है,जिसकी कीमत 34,999 रुपये हो सकती है। आपको बता दें की पिछली रिपोर्ट में वनप्लस RT की भारत में कीमत 40,000 से 44,000 हज़ार रुआपये के बीच होने की बात कही जा रही थी। इसे भी पढ़े : OnePlus ला रहा तीन-फोल्ड वाला स्मार्टफोन, सैमसंग को मिलेगी चुनौती

OnePlus 9RT की चीन में कीमत

चीन में लॉन्च हुए वनप्लस 9RT के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 38,800 रुपये) है , और जबकि इसके 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको CNY 3,499 (लगभग 41,100 रुपये) और 12GB+256GB वेरिएंट के लिए CNY 3,799 (लगभग 44,700 रुपये) की कीमत चुकानी पड़ती है। इसे भी पढ़े : Oneplus nord 2 pack man एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

संभावित स्पेसिफिकेशन

बात वनप्लस RT के स्पेसिफिकेशन की करें तो यह वनप्लस 9RT के जैसे ही हो सकते हैं। खबरों की माने तो वनप्लस RT 6.62-इंच फुल-एचडी + (1,080×2,400 पिक्सल) सैमसंग ई 4 AMOLED डिस्प्ले से लैस हो सकता है जिसमें आपको 120Hz तक रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके साथ ही यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट से लैस किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर, 16-मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की भी संभावना है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हो सकते हैं। फोन में वार्प चार्ज 65T फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी हो सकती है।

Web Stories