किफायती रेंज में लॉन्च हुआ OnePlus Bullets Wireless Z2 ईयरफोन, कीमत 1,999 रुपये

24301

वनप्लस (OnePlus) ने भारत में OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन के साथ OnePlus Bullets Wireless Z2 को लॉन्च कर दिया गया है। वायरलेस ईयरफोन की शुरुआती कीमत सिर्फ 1,999 रुपये है। यह Bullets Wireless Z का सक्सेसर है, जिसे कंपनी ने 2020 में लॉन्च किया था। इस नए वायरलेस ईयरफोन में खास नेकबैंड-शैली का डिजाइन है, जो पहले के वायरलेस ईयरफोन की तरह ही है।

OnePlus Bullets Wireless Z2 5 अप्रैल को ओपन सेल के लिए उपलब्ध होगा और यह Amazon के साथ-साथ कंपनी की आधिकारिक साइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसे आप दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे-बीम ब्लू और मैजिको ब्लैक।

यह भी पढ़ेंः 400 RPM Motor के साथ ये हैं हाई-स्पीड सीलिंग फैन, कीमत 1,300 रुपये से शुरू

वनप्लस बुलेट्स वायरलेस जेड2 (OnePlus Bullets Wireless Z2) के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो यह 12.4 mm डायनैमिक ड्राइवर्स के साथ आता है। इयरफोन में लो लेटेंसी मोड के साथ-साथ OnePlus Warp चार्ज तकनीक का सपोर्ट मौजूद है। इसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह केवल 10 मिनट के चार्ज के साथ 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है। ब्रांड दावा कर रहा है कि ईयरफोन एक बार फुल चार्ज करने पर 30 घंटे तक चल सकेगा। वॉयस असिस्टेंट के लिए भी सपोर्ट देता है।

वायरलेस ईयरफोन में म्यूजिक को प्ले और पॉज करने के लिए एक चुंबकीय कंट्रोल सुविधा भी है, जो केवल ईयरबड्स को जोड़ने और अलग करने से संभव है। यह ईयरफोन टच कंट्रोल, दो ब्लूटूथ कोडेक जैसे कि एएसी और एसबीसी को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा, नए ईयरफोन में दूसरे डिवाइस से बेहतर तरीके से कनेक्ट करने के लिए क्विव पेयर और क्विक स्विच जैसी सुविधाएं भी है।

ईयरफोन IP55 रेटिंग के साथ आता है। इसका मतलब है कि OnePlus Bullets Wireless Z2 स्वेट और वाटर रेसिस्टेंट हैं। कनेक्टिविटी के लिहाज से ईयरफोन में ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। ईयरफोन में 10 मीटर तक की वायरलेस रेंज और 102dB का sound-to-noise रेशियो है। हालांकि इसमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) के लिए कोई समर्थन नहीं है, जो कि इसके प्रतिद्वंद्वी Realme सस्ते नेकबैंड-स्टाइल के ईयरफोन के साथ पेश कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः होंडा सिटी को टक्कर देने वाली Volkswagen Virtus की आधिकारिक बुकिंग शुरू, जानें कब होगी लॉन्च

Web Stories