OnePlus Nord 2 5G और OnePlus Buds Pro हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

8195

OnePlus Nord 2 5G फोन भारत में लॉन्च हो गया है। वनप्लस नॉर्ड 2 5 जी में ट्रिपल रियर कैमरा और सिंगल सेल्फी कैमरा के साथ पंच-होल डिस्प्ले है। OnePlus Nord 2 5G भी मीडियाटेक SoC के साथ आने वाला कंपनी का पहला फोन है। नॉर्ड 2 5G के अलावा, चीनी कंपनी ने वनप्लस बड्स प्रो को अपने नए ट्रू वायरलेस (TWS) ईयरबड्स के रूप में पेश किया। भारत में OnePlus Nord 2 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 27,999 रुपये है। फोन के 8GB + 128GB विकल्प की कीमत 29,999 रुपये है, वहीं टॉप वैरियंट 12GB रैम + 256GB मॉडल की कीमत 34,999 है। यह ब्लू हेज, ग्रे सिएरा और ग्रीन वुड कलर में आता है।

OnePlus Nord 2 5G की उपलब्धता

OnePlus Nord 2 5G 26 जुलाई से Amazon और OnePlus.in के माध्यम से खरीद पाएंगे। यह Amazon के माध्यम से Amazon Prime सदस्यों और OnePlus.in के माध्यम से OnePlus Red Cable Club सदस्यों के लिए सीमित होगा। हालांकि OnePlus Nord 2 5G की ओपन सेल Amazon, OnePlus.in, OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर्स और विजय सेल्स समेत रिटेल पार्टनर्स के जरिए 28 जुलाई से शुरू होगी।

OnePlus Nord 2 5G पर लॉन्च ऑफर्स में HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 10 प्रतिशत तत्काल छूट के साथ-साथ ईएमआई लेनदेन और रुपये की अतिरिक्त एक्सचेंज छूट शामिल है। नॉर्ड 2 के अलावा वनप्लस बड्स प्रो 149 यूरो (लगभग 13,100 रुपये) के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध होगा। ईयरबड्स ग्लॉसी व्हाइट और मैट ब्लैक रंगों में उपलब्ध होंगे और यूरोप में 25 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। भारत में वनप्लस बड्स प्रो की कीमत और उपलब्धता का खुलासा होना बाकी है।

OnePlus Nord 2 5G के स्पेसिफिकेशंस

OnePlus Nord 2 5G 6.43 इंच का FHD+ (1,080×2,400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। यह 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन Android 11 पर आधारित ऑक्सीजनओएस 11.3 पर चलता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200-एआई प्रोसेसर है। फोन 12GB तक LPDDR4x रैम की सुविधा है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.88 लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा, f / 2.25 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और f/2.5 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। OnePlus ने Nord 2 5G पर 30fps फ्रेम दर पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग प्रदान की है।

इसमें प्रीलोडेड वीडियो-फोकस्ड फंक्शन भी हैं, जैसे 1080p पर 120fps पर सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग, टाइम-लैप्स, वीडियो एडिटर, नाइटस्केप अल्ट्रा, एआई फोटो एन्हांसमेंट, एआई वीडियो एन्हांसमेंट, अल्ट्राशॉट एचडीआर, पोर्ट्रेट मोड, डुअल वीडियो, प्रो मोड आदि। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए OnePlus Nord 2 5G में f/2.45 लेंस के साथ 32-मेगापिक्सल Sony IMX615 कैमरा सेंसर फ्रंट में दिया गया है। फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी EIS सपोर्ट के साथ उपलब्ध है। OnePlus Nord 2 5G 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।

कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS/ NavIC, NFC और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है। OnePlus ने Nord 2 5G पर डुअल स्टीरियो स्पीकर्स ऑफर किए हैं। OnePlus Nord 2 5G एक 4,500mAh की डुअल-सेल बैटरी पैक करता है, जो Warp चार्ज 65 W को सपोर्ट करता है। यह केवल 30 मिनट के समय में बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है।

OnePlus Buds Pro के स्पेसिफिकेशंस

OnePlus Buds Pro

OnePlus Buds Pro को प्रीमियम TWS ईयरबड्स के रूप में डिजाइन किया गया है। ईयरबड्स 11 mm डायनेमिक ड्राइवरों के साथ आते हैं और 94 मिलीसेकंड (प्रो गेमिंग मोड का उपयोग करते समय) जितनी latency rate प्रदान करते हैं। वनप्लस ने तीन अलग-अलग मोड, जैसे कि एक्सट्रीम, फेंट और स्मार्ट के साथ हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) से लैस है।

एक्सट्रीम मोड को 40dB तक नॉइज कैंसिलेशन की पेशकश करने के लिए डिजाइन किया गया है, जबकि फैट मोड 25dB के नॉइज को कैंसिलेशन करने के लिए है। इसके विपरीत, स्मार्ट मोड आसपास के शोर को ऑटोमैटिक तरीके से समायोजित कर देता है। यह तीन-माइक्रोफोन सेटअप के साथ आता है। OnePlus Buds Pro में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी दिया है, लेकिन यह वनप्लस के कुछ लेटेस्ट फ्लैगशिप तक ही सीमित होगा। इसके अलावा, ईयरबड्स जेन मोड एयर के साथ आते हैं, जो तनाव को कम करने और यूजर्स को शांत होने का एहसास देने के लिए white noises की एक सूची प्रदान करता है।

वनप्लस यूजर्स की संवेदनशीलता के आधार पर म्यूजिक प्लेबैक को अनुकूलित करने के लिए OnePlus Audio ID फीचर के साथ आता है। वनप्लस बड्स प्रो ईयरबड्स में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP44 सर्टिफिकेशन है। चार्जिंग केस में यूएसबी टाइप-सी और वायरलेस चार्जिंग (क्यूई स्टैंडर्ड) है। कनेक्टिविटी के लिहाज से ब्लूटूथ v5.2. ईयरबड्स वनप्लस फोन के साथ एक सहज तेज कनेक्टिविटी अनुभव भी प्रदान करते हैं। OnePlus Buds Pro में 38 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है। कंपनी का दावा है कि वह 10 मिनट की Warp वायर्ड चार्जिंग के साथ 10 घंटे का प्लेबैक देती है।

Web Stories