OnePlus Nord 2T: मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 SoC, 80W फास्ट चार्ज के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

27395

OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन को यूरोप में लॉन्च कर दिया गया है। यह OnePlus का लेटेस्ट 5G मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जिसकी शुरुआती कीमत EUR 369 (लगभग 35,720 रुपये) है। OnePlus Nord 2T के खास फीचर्स की बात करें, तो इसमें HDR 10+ सर्टिफिकेशन के साथ AMOLED डिस्प्ले, MediaTek डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर, 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट आदि हैं। आइए जान लेते हैं इस फोन से कीमत और खूबियों के बारे में…

OnePlus Nord 2T कीमत
OnePlus Nord 2T की शुरुआत कीमत EUR 369 है। अगर भारत के हिसाब से देखें, तो यह लगभग 35,720 रुपये है। यह कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की है। इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत £469 (लगभग 45,400 रुपये) है। हालांकि भारत में वनप्लस नॉर्ड 2टी को कब लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में कंपनी ने अभी खुलासा नहीं किया है।

ब्रांड ने हाल ही में OnePlus Nord CE 2 और OnePlus Nord CE 2 Lite से पर्दा उठाया था। ऐसे में भारत में Nord 2T के लॉन्च होने की संभावना कम है। ऐसी संभावना है कि डिवाइस नॉर्ड 3 नाम के लेबल के साथ भारत में आ सकता है। नॉर्ड 2टी भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाएगी या नहीं, इसके बारे में और जानने के लिए हमें कुछ समय इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ेंः 2022 Triumph Tiger 1200 भारत में 24 मई को होगी लॉन्च, 1,160cc इंजन से लैस

OnePlus Nord 2T के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus Nord 2T 6.43 इंच डिस्प्ले है, जो FHD+ रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। डिवाइस में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED पैनल है। इसमें HDR 10+ सर्टिफिकेशन भी है, जिससे यूजर्स इस मिड-रेंज स्मार्टफोन पर हाई-क्वालिटी कंटेंट का आनंद ले सकेंगे। वनप्लस नॉर्ड 2 टी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट है। यह 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है।

कैमरा फीचर की बात करें, तो OnePlus Nord 2T में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसे 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल के तीसरा कैमरा है। इसमें स्थिर वीडियो कैप्चर करने के लिए ईआईएस (EIS) सपोर्ट के साथ साथ 32-मेगापिक्सल का कैमरा है।

इसमें कंपनी ने 4,500mAh की बैटरी दी है। अच्छी बात यह है कि डिवाइस में 80W चार्जिंग का सपोर्ट है, जो केवल OnePlus 10R के साथ उपलब्ध है। फिलहाल वनप्लस सिर्फ 10R स्मार्टफोन के साथ 80W फास्ट चार्जर सपोर्ट दे रहा है। यह फोन भारत में 38,999 रुपये में बिक रहा है। कंपनी का दावा है कि बंडल किया गया चार्जर करीब 30 मिनट में 100 फीसदी चार्ज कर देगा।
यह भी पढ़ेंः Ola S1, S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का अच्छा मौका, फिर 21 मई से खुलेगी परचेज विंडो

Web Stories