OnePlus ने हिलाया मार्केट, कम कीमत में Nord CE 2 5G को भारत में किया लॉन्च

21581

अगर आप कम बजट में OnePlus का नया 5G स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। OnePlus ने भारत में Nord CE 2 5G को लॉन्च कर दिया है जोकि बेहद किफायती है। इस नए स्मार्टफोन में लेटेस्ट डिजाइन से लेकर कैमरे पर पूरा फोकस किया गया है। इतना ही नहीं 65W सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट इसमें मिलता है। आइये जानते हैं नए OnePlus Nord CE 2 5G की कीमत और फीचर्स के बार में।

कीमत और उपलब्धता

OnePlus Nord CE 2 5G को दो वेरिएंट में उतारा है इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है जबकि 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। इस फोन को आप बहामा ब्लू और ग्रे मिरर कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इस फोन की पहली सेल 22 फरवरी से शुरू होगी। इस फ़ोन को आप कंपनी की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। यह भी पढ़ें: Samsung ने दिखाई अपनी ताकत, Galaxy S22 Series को भारत में किया लॉन्च

डिस्प्ले और फीचर्स

OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन में 6.43-इंच (1080×2400) का फुल-एचडी+ फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले  दिया है जोकि 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन प्रोटेक्शन मिलती है।  यह HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ आता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट लगा है जबकि ग्राफिक्स के लिए इसमें ARM माली-G68 GPU  दिया है। यह फोन Android 11 पर चलता है, जो कंपनी के OxygenOS 11 पर बेस्ड है। यह फोन डुअल-सिम (नैनो) को सपोर्ट करता है। पावर के लिए इस फोन में 4,500mAh की बैटरी लगी है जोकि 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा,8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी है। सेल्फी लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

Web Stories