OnePlus का नया स्मार्ट टीवी 24 मई को होगा लॉन्च, जानिए संभावित कीमत

4503

भारत में सस्ते बिग स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी की डिमांड काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। इस समय मार्केट में थॉमसेन, कोडक, शाओमी, रियलमी जैसे ब्रांड्स कम बजट में स्मार्ट टीवी बेच रहे हैं। जबकि OnePlus ने बजट और प्रीमियम स्मार्टटीवी सेगमेंट में कुछ ही समय पहले कदम रखा है, लेकिन अब ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपना नया स्मार्ट टीवी इस महीने लॉन्च करने जा रही है।

OnePlus अपना नया 40 इंच का स्मार्ट टीवी भारत में 24 मई को लॉन्च करने जा रही है। OnePlus के ट्वीट के मुताबिक OnePlus TV 40Y1 भारत में 24 मई की दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा और इसी दिन इस टीवी की बिक्री भी शुरू कर दी जायेगी। ग्राहक इस टीवी को अमेजन और OnePlus की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं।

इस समय कंपनी के पार 32 इंच और 43 इंच में स्मार्टटीवी हैं, कीमत की बात करें तो OnePlus 32 इंच स्मार्ट टीवी (OnePlus 32Y1) की कीमत 15,999 रुपये है। जबकि OnePlus 43 इंच स्मार्ट टीवी( OnePlus TV 43Y1) की कीमत 26,999 रुपये है। अब ऐसे में यह माना जा रहा है कि नया 40 इंच वाला OnePlus 40Y1 स्मार्ट टीवी इन दोनों मॉडल्स से सस्ता होगा।

OnePlus TV 40 Y1 में  64 bits प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा है, यह टीवी एंड्राइड  बेस्ड OXygenPlay पर काम करेगा है। यह 40 इंच के साइज़ में आएगा जोकि फुल एचडी (1,920×1,080 पिक्सल) को सपोर्ट करेगा। इसमें 93 फीसदी DCI-P3 colour gamut की कवरेज मिलेगी। साथ ही Gamma Engine पिक्चर इन्हैंसर का सपोर्ट दिया गया है।

यह स्लिम डिजाइन से लैस होगा साथ ही इसमें प्रीमियम क्वालिटी देखने को मिल सकती है। इसका बेजेललेस डिजाइन और इसके इंटीग्रेटेड फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस स्मार्ट टीवी में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट, एलेक्सा, गूगगल असिस्टेंट और Google Play Store का इस्तेमाल किया गया है।

इतना ही नहीं इसमें Netflix, Prime Video और YouTube जैसे प्री-अपलोडेड ऐप देखने को मिलेंगे। कनेक्टिविटी के लिए इसमें  ब्लूटूथ और Wi-Fi की भी सुविधा मिलेगी। साउंड के लिए इसमें 20W के स्पीकर्स मिलेंगे जोकि Dolby Audio के साथ आयेंगे। हार्डवेयर कनेक्टिविटी के लिए इसमें Ethernet port, RF connection input, 2HDMI पोर्ट्स, one AV In, एक डिजिटल ऑडियो आउटपुट और 2 USB पोर्ट्स  का इस्तेमाल किया जाएगा।

Web Stories