OnePlus ने लॉन्च किया सस्ता 40 इंच का स्मार्ट टीवी, अभी खरीदने पर मिलेगा 2000 का डिस्काउंट

4622

अगर आप एक बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट LED TV खरीदने की सोच रहे हैं तो आप यह खबर आपके लिए ही है। OnePlus ने अपने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हए अपना नया 40 इंच का स्मार्ट टीवी (OnePlus TV 40Y1) भारत में लॉन्च कर दिया है, लेकिन इस बार कंपनी ने इसे अमेजन इंडिया पर नहीं बल्कि फ्लिप्कार्ट कर लॉन्च किया है।

कीमत और उपलब्धता

OnePlus TV 40Y1 स्मार्ट टीवी की पहली बिक्री 26 मई की दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर होगी। इस टीवी की कीमत 23,999 रुपये लेकिन शुरुआत में कंपनी ने इस टीवी पर ऑफर भी दे दिया है, जिसके तहत OnePlus TV 40Y1 स्मार्ट टीवी को 2000 रुपये डिस्काउंट के बाद 21,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

स्क्रीन और स्पेसिफिकेशन्स 

OnePlus TV 40Y1 स्मार्ट टीवी में 40 इंच LED-backlit LCD पैनल मिलता है इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। स्मार्ट टीवी का 93% DCI-P3 color gamut होगा। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93 फीसदी है। इस स्मार्ट टीवी का डिजाइन काफी बेहतर नज़र आ रहा है, इसकी बिल्ड क्वॉलिटी भी आपको पसंद आयेगी। इसे टेबल या वॉल पर आसानी से फिट किया जा सकता है। टेबल स्टैंड टीवी बॉक्स के साथ आएगा। जबकि वॉल माउंटेड की अलग से बिक्री होगी। डिजाइन के मामले में यह टीवी आपको पसंद आयेगा।

कनेक्टिविटी

OnePlus TV 40Y1 स्मार्ट टीवी में 1 GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इस टीवी में 64-bit चिपसेट का दिया है। यह स्मार्ट टीवी एंड्राइड TV 9.0 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ OxygenPlay पर काम करता है। यह टीवी स्मूथ और बेहतर परफॉरमेंस देने में मदद करेगा। इसमें Google Chromecast, Google Assistant और Amazon Alexa जैसे स्ट्रीमिंग सर्विस का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में  Wifi, ब्लूटूथ 5.0,  HDMI, USB और ऑप्टिकल डिजिटल ऑडियो पोर्ट की सुविधा मिलती है। साउंड एक लिए इसमें 10W के दो स्पीकर्स मिलेंगे, जो Dolby ऑडियो को सपोर्ट करेंगे, इस टीवी में  कनेक्ट ऐप का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि नया स्मार्ट टीवी में शानदार पिक्चर क्वॉलिटी और दमदार ऑडियो के दम पर लोगों को लुभाएगा।

Web Stories