Oppo A54 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 13490 रुपये से शुरू

3143

ओप्पो (oppo) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन ‘Oppo A54’ को लॉन्च कर दिया है।  यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है जोकि कई अच्छे फीचर्स और मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस है। आइये जानते हैं इस फोन के फीचर्स, डिस्प्ले और कीमत के बारे में। अगर आप एक नया मिड रेंज स्मार्टफोन ख़रीदे की सोच रहे हैं तो इस रिपोर्ट को जरूर पढ़ें।

स्पेसिफिकेशन

Oppo A54 में 6.51 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसकी ब्राइटनेस 550 निट्स है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 (MT6765V) प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित ColorOS 7.2 दिया गया है। इस फोन में 4GB/6GB  रैम और 128GB  जीबी स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं।

फास्ट बैटरी

इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जो कि 15W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग मिली है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS, 3.5mm का ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कैमरा

फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप मिलता है, जिनमें पहला लेंस 13 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

कीमत और ऑफर्स

Oppo A54 के 4 GB+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,490 रुपये है। जबकि 4GB+128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,490 रुपये और 6GB+128GB स्टोरेज की कीमत 15,990 रुपये है। इस फोन में तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं जिनमें क्रिस्टल ब्लैक, मूनलाइट गोल्ड और स्टेरी ब्लू शामिल हैं। फोन की बिक्री 20 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।  ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से इस फोन को खरीदने पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।

Web Stories