ट्रिपल रियर कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Oppo A74 5G , जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन

3160

Oppo ने भारत में 20,000 रुपये से कम की रेंज में पहला 5G फोन Oppo A74 5G लॉन्च कर दिया है। Oppo A74 5G फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 SoC के साथ आता है। इसमें 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है। Oppo A74 5G में ट्रिपल रियर कैमरा, 5,000mAh की बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। फोन को इस महीने की शुरुआत में कंबोडिया और थाईलैंड के बाजारों में लॉन्च किया गया था। हालांकि यह मॉडल क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस था।

Oppo A74 5G की कीमत, लॉन्च ऑफर
भारत में Oppo A74 5G के 6 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 17,990 रुपये है। फोन फ्लुइड ब्लैक और शानदार पर्पल कलर में आता है। फोन 26 अप्रैल से अमेजन और प्रमुख रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा।

ओप्पो A74 5G के लॉन्च ऑफर की बात करें, तो चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ईएमआई और अमेजन के माध्यम से डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की तत्काल बैंक छूट मिलेगी। फोन को ऑफलाइन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए एचडीएफसी बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, कोटक महिंद्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक पर पांच प्रतिशत कैशबैक और पेटीएम पर 11 प्रतिशत तत्काल कैशबैक मिलेगी।

सभी प्रमुख फाइनेंसर से शून्य डाउन पेमेंट स्कीम के तहत भी फोन की खरीदारी कर सकते हैं। फोन की ऑनलाइन खरीदारी करने पर ग्राहकों को नौ महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी मिलेगी, जबकि ऑफलाइन ग्राहकों को केवल छह महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई के विकल्प मिलेंगे।

Oppo A74 5G के स्पेसिफिकेशन
Oppo A74 5G में 6.5 इंच का FHD+ (1,080×2,400 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है। यह 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आता है। पिक्सल डेनसिटी 405ppi है। फोन के साथ डुअल-सिम का इस्तेमाल कर पाएंगे। यह एंड्रॉयड 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर चलता है। ओप्पो A74 5G में 6GB रैम के साथ octa-core Qualcomm Snapdragon 480 चिपसेट है। इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है।

फोन के कैमरा फीचर की बात करें, तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.7 लेंस के साथ 48 MP का प्राइमरी सेंसर, 2 MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो शूटर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा सेंसर भी है। कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें, तो फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS / A-GPS, USB टाइप- C और एक 3.5 mm हेडफोन जैक शामिल हैं।

फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Oppo A74 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, फोन की मोटाई 8.42 mm और वजन 188 ग्राम है।

Web Stories