यहां 50,000 में Maruti Alto और WagonR खरीदने का मौका! समझिये पूरी डील

आजकल Used Car मार्केट में हर बजट और जरूरत के हिसाब से कारें उपलब्ध हैं और इन पर आसान EMI और लों ऑफर्स की भी सुविधा मिल रही है।

29026

भारत में इस समय नई कार खरीदना काफी आसान है। इजी EMI और लोन की सुविधा के चलते लोग अपनी पसंदीदा कार को आसानी से खरीद लेते हैं। लेकिन अब बात पुरानी कार यानी used cars की होती है, तो लोग अक्सर इस बात को लेकर सोच में पड़ जाते हैं कि अच्छी का कहां से और कैसे मिलेगी। लेकिन अब ऐसा नहीं है, आजकल Used Car मार्केट में हर बजट और जरूरत के हिसाब से कारें उपलब्ध हैं और इन पर आसान EMI और लों ऑफर्स की भी सुविधा मिल रही है। इस रिपोर्ट में हम आपको पुरानी Maruti Alto और WagonR के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत एक नई बाइक से भी कम है।  

50,000 में घर लायें Maruti Alto और WagonR

इस समय Maruti True Value पर सेकंड हैंड Alto STD कार उपलब्ध है। यह साल 2008 का मॉडल है जोकि करीब 44,083 किलोमीटर तक चली है। जानकारी के मुताबिक यह 5th Owner मॉडल है। जो तस्वीरें वेबसाइट दी गई हैं उनके मुताबिक कार साफ-सुथरी है। यह आपको वाइट कलर में मिलेगी। इसका Registration आपको indore शहर का मिलेगा। यह सिर्फ पेट्रोल पेट्रोल मॉडल है और इसमें CNG का ऑप्शन आपको नहीं मिलेगा इस कार की डिमांड 50,000 रुपये बताई गई है। अगर आपको यह कार आपकी जरूरत के हिसाब से फिट बैठती है तो आप डील के लिए true value से संपर्क कर सकते हैं।

इसके अलावा True Value पर Wagon R LXI मॉडल उपलब्ध है जोकि सिल्वर कलर में है। यह कार कुल 92 753 किलोमीटर चली हुई है। यह Dec 2007 का मॉडल है। यह एक 3rd Owner कार है। तस्वीरों से कार की कंडीशन अच्छी दिखाई दे रही है। इस कार की डिमांड भी 50 हजार रुपये रखी गई है। अगर आपको यह कार आपकी जरूरत के हिसाब से फिट बैठती है तो आप डील के लिए true value से संपर्क कर सकते हैं। Used कार खरीदने के लिए आप महिंद्रा फर्स्ट चॉइस वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। जहां आपको लगभग हर ब्रांड की पुरानी कार मिल जायेगी, इतना ही नहीं olx ऑटो भी पुरानी कारों में डील करता है।

यह भी पढ़ें: इस महीने नई कार खरीदे में होगा बड़ा फायदा, Maruti Suzuki ने खोला डिस्काउंट का पिटारा

पुरानी कार खरीदें से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Maruti True पर आपको Certified कार मिलती है, और यहां पर लोन और EMI की भी सुविधा दी जा रही है। लेकिन फिर भी हम आपको यही सलाह देंगे कि पुरानी कार खरीदते समय कुछ जरूरी बातों का भी ध्यान रखें ताकि आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत न आये। कार की फाइनल डील करने से पहले उस मॉडल के बारे में पूरी जानकारी ले लें। कार की पूरी हिस्ट्री जरूर चेक करें। कार को ठीक से चलाकर भी देखें।  सभी पेपर्स को ध्यान से चेक करें, फ्री सर्विस और वारंटी चेक करें और आखिर में मोल-भाव भी करें तो आपको बेहतर डील मिले। अगर हो सके तो किसी जानकार को या मकेनिक को अपने साथ लेकर जायें।

Disclaimer:  पुरानी कार के बारे में जो जानकारी हमने आपको बताई है वह maruti true value वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। माय स्मार्ट प्राइस (My Samrt Price) इन कारों की कंडिशन या मूल दस्तावेजों के प्रमाणिकता के बारे में कोई दावा नहीं करता है। इसलिए आप अपने हिसाब से कार की जांच करें।

Web Stories