भारत में लॉन्च हुआ Poco X4 Pro 5G, जानें फोन की कीमत और दमदार फीचर्स

23961

POCO ने भारत में अपने दमदार POCO X4 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले यह फोन ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा चुका है। भारत में लॉन्च किए गए POCO X4 Pro 5G और ग्लोबल मार्केट में पेश किए गए मॉडल के कुछ फीचर्स में बदलाव देखने को मिलेंगे। हालांकि, फीचर्स के अलावा फोन का डिजाइन ग्लोबल वर्जन की तरह ही रखा गया है। बता दें कि यह फोन भारत में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ आया है, जबकि ग्लोबल मार्किट में इसे 108 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ पेश किया गया था। फोन में Qualcomm Snapdragon 695 का दमदार प्रोसेसर और कई अन्य खूबियां है। आइए जानते हैं POCO X4 Pro 5G फोन के तमाम फीचर्स और कीमत।

यह भी पढ़ेंः ये हैं सबसे किफायती Dual-Band Router, सुपर इंटरनेट स्पीड के साथ मिलेगी 3 साल की वारंटी

Poco X4 Pro 5G की कीमत और ऑफर्स

भारत में पोको के इस फोन का शुरुआती वेरिएंट जो 6GB रैम, 64GB स्टोरेज के साथ आता है उसकी कीमत 18,999 रूपए राखी गयी है। वहीं, फोन के 6GB रैम, 128GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये में रखी गयी है। साथ ही इसका टॉप वेरिएंट जिसमें 8GB रैम, 128GB स्टोरेज मिलता है यह ग्राहकों को 21,999 रुपये में मिलेगा। Poco X4 Pro 5G फोन के लिए लेज़र ब्लैक, लेज़र ब्लू और पोको येलो कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। बता दें कि यह फोन 5 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
Poco X4 Pro 5G फोन के लिए कंपनी कई खास ऑफर दे रही है, जिसके तहत यह फोन ग्राहकों को काफी सस्ते में मिल सकता है। HDFC बैंक का डेबिट कार्ड या क्रेडिट या फिर ईएमआई का उपयोग करने वाले ग्राहक 1,000 रुपये की आसान छूट मिल सकती है। इसके अलावा कंपनी पुराने Poco यूजर को भी लाभ दे रही है जिसके तहत Poco X2, Poco X3 और Poco X3 Pro के यूजर्स को 3,000 रुपये का लाभ मिल जाएगा।

Poco X4 Pro 5G के फीचर्स

फोन में 6.67-इंच का फुल-एचडी + Amoled डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल का है। जिसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो, 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz का सैंपलिंग रेट मिल जाता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर और एड्रेनो 619 GPU दिया गया है। जो इस फोन के परफॉरमेंस को दमदार बनता है। फोन में 8GB तक LPDDR4x रैम दी गयी है।
बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की ली-पॉलीमर बैटरी दी गयी है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है, जिसमें नॉइज़ कैंसिलेशन के लिए दो माइक्रोफोन मौजूद हैं। इसके अलावा फोन का वजन 205 ग्राम बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः नहीं पसंद आ रहा है Aadhaar Card में अपनी फोटो, जानें बदलने का तरीका

Poco X4 Pro 5G कैमरा

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL GW3 प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी लेंस दिया गया है।

यह फोन 128GB तक के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। साथ ही एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन को और भी खास बना देते हैं।

Poco X4 Pro 5G लॉन्च वीडियो

Web Stories