Poco X4 Pro 5G vs Realme 9 Pro 5G: जानें कौन-सा फोन हो सकता है आपके लिए बेहतर

24034

Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। इसकी पहली सेल 5 अप्रैल, 2022 से फ्लिपकार्ट के माध्यम से शुरू होगी। कुछ समय पहले Realme ने भी भारतीय बाजार में Realme 9 Pro 5G फोन लॉन्च किया था। दोनों स्मार्टफोन की खास बात यह है कि दोनों ही एक ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर रन करते हैं। आइए जानते हैं, इस दोनों फोन में क्या है अंतर और कौन हो सकता है कि आपके लिए वैल्यू फॉर मनी…

Poco X4 Pro 5G और Realme 9 Pro 5G के डिस्प्ले
दोनों स्मार्टफोन यूजर्स को एक डिस्प्ले देते हैं, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। हालांकि दोनों डिवाइस के डिस्प्ले के बीच महत्वपूर्ण अंतर हैं, जो यूजर एक्सपीरियंस को बदल देते हैं। Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच का फुलएचडी + Amoled डिस्प्ले मिलता है, वहीं Realme 9 Pro में एलसीडी डिस्प्ले है। टच सैंपल रेट की बात करें, तो Poco X4 Pro 5G 360Hz टच-सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है, जबकि Realme 9 Pro 240Hz टच-सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ेंः फुल चार्ज में 160-220 km की रेंज देती हैं ये Electric Scooter, जानें फीचर से लेकर कीमत तक

Poco X4 Pro 5G और Realme 9 Pro 5G में चिपसेट
Poco X4 Pro 5G और Realme 9 Pro 5G दोनों एक ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC के साथ आते हैं। लेकिन Poco X4 Pro 5G में सात 5G बैंड के लिए सपोर्ट है, जबकि Realme 9 Pro केवल पांच 5G बैंड को सपोर्ट कर सकता है। इसके अलावा, ध्यान दें कि Poco X4 Pro 5G IP53 रेटिंग के साथ आता है जबकि Realme 9 Pro 5G के साथ ऐसा नहीं है।

Poco X4 Pro 5G और Realme 9 Pro 5G का कैमरा
Poco X4 Pro 5G और Realme 9 Pro 5G दोनों के ही रियर में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP वाइड-एंगल-सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए दोनों स्मार्टफोन्स में फ्रंट में 16MP का सेंसर दिया गया है। दोनों डिवाइस में हार्डवेयर समान है।

यह भी पढ़ेंः डस्ट को कहें Goodbye, ये हैं बेस्ट एंटी-डस्ट फीचर वाले सीलिंग फैन

Poco X4 Pro 5G और Realme 9 Pro 5G की बैटरी
Poco X4 Pro 5G और Realme 9 Pro 5G दोनों में 5000mAh की बैटरी है, लेकिन Poco डिवाइस 67W फास्ट-चार्जिंग के साथ आता है, जबकि Realme 9 Pro 5G 33W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। डिजाइन की बात करें, तो Poco X4 Pro 5G के पिछले हिस्से में ग्लास बैक है, जबकि Realme 9 Pro 5G प्लास्टिक बैक के साथ आता है। इसके अलावा, Poco X4 Pro 5G डुअल-स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है, जबकि Realme 9 Pro 5G ऑडियो आउटपुट के लिए सिंगल स्पीकर के साथ आता है।

Poco X4 Pro 5G तीन मेमोरी वैरियंट में आता है:

  • 6GB+64GB = 18,999 रुपये
  • 6GB+128GB = 19,999 रुपये
  • 8GB+128GB = 21,999 रुपये
    यह तीन कलर – लेजर ब्लू, लेजर ब्लैक और पोको येलो में उपलब्ध होगा।

Realme 9 Pro 5G दो मेमोरी वैरियंट में आता है:

Web Stories