पोर्टोनिक्स ने लॉन्च किया डिटैचेबल साउंडबार Pure Sound 103, जानें इस पार्टी स्पीकर की खूबियां

24523

पोर्टोनिक्स (Portronics) ने भारतीय बाजार में अपना नया Pure Sound 103 साउंडबार लॉन्च किया है। यह प्योर साउंड 103 साउंडबार 100 वॉट के साथ आता है। पोर्टोनिक्स का यह नया साउंडडबार (Soundbar)आपके लिविंग रूम में थिएटर जैसा अनुभव प्रदान करेगा। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह हर मौके पर शानदार म्यूजिक का अनुभव हासिल कर सकते हैं। खासतौर पर यह घर में पार्टी मनाने के लिए बेहतरीन प्रोडक्ट है।

पोर्टोनिक्स के इस पार्टी स्पीकर की कीमत 5,999 रुपये है। कंपनी इस पर 12 महीने की वारंटी देती है। इसे Portronics.com, Amazon.in और अन्य ऑनलाइन, ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः बिना बिजली घंटों चलते हैं ये पंखे, अब नहीं सताएगी गर्मी

Portronics Pure Sound 103 पार्टी स्पीकर के फीचर्स
यह साधारण और पावरफुल ऑडियो सिस्टम ऑल-इन-वन सॉल्युशन है , जो बेहतरीन होम थिएटर स्पीकर, पर्सनल म्यूजिक सिस्टम और पार्टी एंटरटेनर की तरह काम करेगा। अब आप जैसे चाहें, साउंड का लुत्फ उठा सकते हैं। प्योर साउंड 103 को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे बीच से डिटैच कर दो अलग कॉम्पैक्ट साउंडबार बनाए जा सकते हैं। इस तरह कम स्पेस में भी उसके उपयोग किया जा सकता है। यह बेहतरीन साउंड का अनुभव देता है।

यह साउंडबार मल्टीपल कनेक्टिविटी के विकल्पों के साथ आता है। इसे ब्लूटुथ 5.0 से कनेक्ट कर सकते हैं। यह टीवी, लैपटॉप, स्मार्टफोन के लिए कम्पेटिबल हैं। इन सभी डिवाइसेज के लिए इसमें पोर्ट है। USB मोड सहज अनुभव देता है और ऑप्टिकल मोड कनेक्टिविटी को बेहतर बनाता है।

इस साउंडबार के साथ आप अपने घर में सिनेमा जैसे ऑडियो का अनुभव पा सकते हैं। इसका 100 वॉट पावर आउटपुट, कॉम्पैक्ट और पावरफुल सबवूफर साउंड का शानदार अनुभव देते हैं। इसका ऑडियो अनुभव अन्य स्टैंडर्ड साउंडबार सिस्टम की तुलना में बहुत अधिक पावरफुल है।

2.1 चैनल सिस्टम के साथ आप इसके ऑडियो मोड्स को कंट्रोल कर सकते है और अपनी जरूरत के अनुसार म्यूजिक का आनंद उठा सकते हैं। बास, ट्रेबल और डीपली एन्हान्स्ड इक्विलाइजर्स के पावरफुल सबसेट के साथ आप शानदार अनुभव पा सकते हैं। इसके अलावा हर बार जब आप प्योर साउंड 103 को प्लग-इन करेंगे, यह आपको सिनेमा जैसा अनुभव देगा।

यह भी पढ़ेंः जल्द लॉन्च होने वाली है Hyundai की यह नई खूबसूरत कार, जानें क्या हो सकती हैं खूबियां

Web Stories