Tata Nano का आया इलेक्ट्रिक अवतार, रतन टाटा निकले घूमने

21265

टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) ने हाल ही में एक कस्टम-निर्मित टाटा नैनो (Tata Nano) इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी ली, जिसे इलेक्ट्रोड्राइव पॉवरट्रेन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (Electra EV) द्वारा आपूर्ति किए गए इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का उपयोग करके संशोधित किया गया है। कंपनी ने अपने लिंक्डइन पेज पर टाटा की Tata Nano Electric Car के साथ पोज देते हुए एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में रतन टाटा टाटा, नैनो कार (tata nano) के बगल में खड़े नजर आ रहे हैं। फोटो में रतन टाटा के सहयोगी शांतनु नायडू भी नजर आ रहे हैं। कंपनी के मुताबिक रतन टाटा को 72V Nano EV डिलीवर करना और उनका फीडबैक हासिल करना बहुत गर्व की बात है।

यह टीम इलेक्ट्रा ईवी के लिए Moment Of Truth है, जब हमारे फाउंडर ने कस्टम-बिल्ट नैनो ईवी की सवारी की, जो इलेक्ट्रा ईवी (Electra EV) के पावरट्रेन पर तैयार है। इलेक्ट्रा ईवी कंपनी ने नैनो को कस्टमाइज कर इलेक्ट्रिक कार में बदल दिया है। यह कार सिंगल चार्ज पर 160 किलोमीटर तक रेंज ऑफर करती है।  सिर्फ 0-60 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ने के लिए इस कार को 10 सेकेंड से कम समय लगता है। यह भी पढ़ें: आ रही है धांसू Mahindra XUV300 EV, मिलेगी 300 KM से ज्यादा की रेंज

बैटरी की बात करें तो नैनो ईवी (Nano EV) में लिथियम आयन बैटरी दी गई है। टाटा मोटर्स के मुताबिक यह रियल कार वाली फील देती है। इस कार में 4 लोग आराम से बैठ सकते हैं।आज के ग्राहकों को पर्यावरण के अनुकूल पर्सनल ट्रांसपोर्टेशन उपलब्ध कराने के प्रयास में किसी भी चीज से समझौता नहीं किया गया है। इलेक्ट्रा ईवी ने सीमित संख्या में परिवर्तित टाटा नैनो इलेक्ट्रिक वाहनों की आपूर्ति की है, जिन्हें एनईओ ईवी कहा जाता है। यह भी पढ़ें: बाजार में आया 14 पैसे में एक किलोमीटर चलने वाला Crayon Snow+ इलेक्ट्रिक स्कूटर, ड्राइविंग लाइसेंस की नहीं पड़ेगी जरूरत

वैसे आने वाला समय अब इलेक्ट्रिक वाहनों का ही है,देश में इस समय लगातार नए-नए इलेक्ट्रिक वाहनों के लॉन्च होने का सिलसिला बरकरार है। जिस पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं और पर्यावरण को नुकसान हो रहा है उस लिहाज से EV वाहन सही ऑप्शन के रूप में अपनी जगह जल्द ही बनाने में सफल हो सकते हैं।

Web Stories