realme 9 Pro 5G और realme 9 Pro+ भारत में हुए लॉन्च, कीमत 17999 से शुरू

21506

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने भारत में अपने दो नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। ये दोनों  ही हाई परफॉरमेंस स्मार्टफोन के रूप में आये हैं। शानदार कैमरा सेटअप से लेकर इनमें फ़ास्ट चार्जिंग बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इनमें स्मूथ 120Hz रिफ्रेश वाले डिस्प्ले भी मिलते हैं। आइये जानते हैं इनकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में।

realme 9 Pro 5G की कीमत और उपलब्धता

realme 9 Pro 5G की कीमत की बात करें तो यह दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 6GB+128GB स्टोरेज  वेरिएंट की 17,999 रुपये है, जबकि  8+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये रखी है। realme 9 Pro 5G की बिक्री 23 फरवरी को दिन के 12 बजे Flipkart पर होगी।

realme 9 Pro+ 5G की कीमत और उपलब्धता

realme 9 Pro+ 5G की कीमत की बात करें तो यह तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 6GB+128GB स्टोरेज  वेरिएंट की 24,999 रुपये है, जबकि  8+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये रखी है और इसके  8GB +256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत28,999 रुपये है। realme 9 Pro+ 5G की बिक्री 21 फरवरी को दिन के 12 बजे Flipkart पर होगी। यह भी पढ़ें: ऑनलाइन क्लास और एंटरटेनमेंट के लिए Acer Chromebook 514 है बेस्ट ऑप्शन, जानें कीमत

realme 9 Pro 5G के फीचर्स  

इस फोन में 6.6  इंच की Super AMOLED डिस्प्ले लगी है जोकि  90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया है पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है जोकि 33W Dart Charge को सपोर्ट करती है। फोटो और वीडियो के लिए नए realme 9 Pro+ 5G में 64MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरासेटअप दिया है। जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा मिलता है। यह भी पढ़े: गेमिंग के शौकीनों के लिए Asus ने लॉन्च किये दो पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन, जानें कीमत

realme 9 Pro +5G के फीचर्स  

इस फ़ोन में 6.4 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले लगी है जोकि  90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोटो और वीडियो के लिए नए realme 9 Pro+ 5G में 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरासेटअप दिया है, जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा मिलता है। MediaTek Dimensity 920, 5G प्रोसेसर लगा है।

Web Stories