50MP ट्रिपल कैमरा के साथ लांच हुआ Realme 9i, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

19154

प्रमुख चीनी समार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने आज वियतनाम में अपना नया स्मार्टफोन Realme 9i को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को लेकर पहले से चर्चा जारी थी वहीं आज कंपनी ने इससे पर्दा उठा दिया है। यह स्मार्टफो आउट ऑफ़ द बॉक्स Realme UI 2.0 पर काम करता है जो एंड्रॉयड 11 आॅपरेटिंग सिस्टम बेस्ड है। Realme 9i को कंपनी ने ग्रीन क्वार्टज़ और ब्लैक क्वार्टज़ कलर आप्शन में पेश किया है। यह फोन क्वालकॉम के नए प्रोेसेसर स्नैपड्रैगन 680 पर काम करता है और कंपनी ने इसे एक्सपेंडेबल रैम तकनीक के साथ पेश किया है। ऐसी ही कई खूबियों से यह फोन लैस है। चलिए इसके बारे में विस्तार से बात करते हैं।

Realme 9i स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो कंपनी Realme 9i को Full HD+ रेजल्यूशन के साथ 6.6-inch की IPS LCD डिसप्ले के साथ पेश किया गया है। इतना ही नहीं ब्रांड ने इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट की स्क्रीन दी है जो पिक्सेल डेंसिटी 401 PPI को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही 480 निट्स ब्राइटनेस मिलेगा। इसकी स्क्रीन पर टॉप लेफ्ट कार्नर में एक पंच होल कटआउट है जिसमें सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है।परफॉरमेंस की बात करे तो फोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर प्रोसेसर है जो 6nm की फैब्रिकेशन पर बेस्ड है। रही बात मैमोरी की तो फोन में 6GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.1 का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में 5 जीबी तक का एक्सपेंडेबल रैम मैमोरी सपोर्ट है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ला रहा है एक और धाकड़ 5जी स्मार्टफोन, 120W फ़ास्ट चार्जिंग से होगा लैस

वहीं इंटरनल स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसके बैक पैनल में कंपनी ट्रिपल कैमरा सेटअप दे रहा है जिसमें 50MP मेन कैमरा, 2MP सेकंडरी लेंस है जो डेफ्थ मोड सपोर्ट करता है। वहीं   2MP का कैमरा भी मिलेगा जो मैक्रो लेंस का काम करता है। इसका 50MP का मेन सेंसर में PDAF और f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। वहीं दोनों 2MP सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ आते हैं। सेल्फी की बात करे तो कंपनी फ्रंट में f/2.1 अपर्चर वाला 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसे भी पढ़ें: 50MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y33T

पॉवर बैकअप के लिए Realme 9i में दमदार 5,000mAh बैटरी है जो 33W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। सिक्यूरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर उपलब्ध है। कनेक्टिविटी की ओर रुख करेंगे तो इसमें ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। साथ ही आपको 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर भी मिल जाते हैं। डाटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए इमसें USB Type-C पोर्ट उपलब्ध है।

Web Stories