realme ने किया कमाल, भारत में दूसरे नंबर की स्मार्टफोन कंपनी बनी

16950

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (realme) तेजी से ग्रोथ कर रही है और कंपनी ने अब एक बड़ा मुकाम भी हांसिल कर लिया है।  कंपनी ने इस बात की घोषणा की है कि वह भारत में दूसरे नंबर का सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है। कंपनी  ने यह बात काउंटरप्वाइंट (Counterpoint Research) स्मार्टफोन मंथली मोडल ट्रैकर अक्टूबर 2021 के हवाले से कही है। रियलमी ने शुरुआत के केवल तीन सालों के भीतर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में टॉप 2  की पोजीशन में तेजी लाने के लिए सबसे युवा, स्टैंडअलोन ब्रांड बनकर एक नया मील का पत्थर हासिल किया है। आपको बता दें कि रियलमी (Realme) ने ऑनलाइन चैनल्स में काफी  बेहतर प्रदर्शन किया है। फ्लिपकार्ट पर रियलमी 52 फीसदी मार्केट शेयर के साथ नंबर 1 ब्रांड बन गया है। इतना ही नहीं 27 फीसदी मार्केट शेयर के साथ टॉप 2 ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रांड्स में रहा। यह भी पढ़ें: 50 MP कैमरा और दमदार 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ यह सस्ता फोन, जानें खूबियां

जानकारी के लिए बताते चलें कि इस साल अक्टूबर में भारत की स्मार्टफोन इंडस्ट्री में स्मार्टफोन शिपमेंट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। रियलमी की मानें तो इस साल फेस्टिव सीजन में कंपनी ने स्मार्टफोन, AIOT और टेकलाइन प्रॉडक्ट्स की 93 लाख यूनिट्स की बिक्री की। वार्षिक आधार पर इसमें 40 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। रियलमी भारत में एक वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जो ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए काफी बेहतर डिवाइसेस ला रही है।  यह भी पढ़ें: Acer Aspire Vero लैपटॉप हुआ लॉन्च, 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर से है लैस, जानें कीमत और फीचर्स

बात करें तो शाओमी (Xiaomi) तो इस साल अक्टूबर में इंडियन मार्केट में 20 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ नंबर 1 पर रही है। शाओमी के डेटा में Poco के भी आंकड़े शामिल हैं। Poco का मार्केट शेयर 2.7 फीसदी है।  सैमसंग (Samsung) 16 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे नंबर पर रही है। जबकि वीवो (Vivo) का मार्केट शेयर 13 फीसदी रहा है। अक्टूबर 2021 में इंडियन मार्केट में Oppo का मार्केट शेयर 10 फीसदी है जिसके साथ ही यह कंपनी पांचवें नंबर पर रही है ।

Web Stories