Realme C21 बजट स्मार्टफोन की पहली सेल आज, जानें कीमत और ऑफर्स

2928

Realme C21 की बिक्री भारत में आज यानी बुधवार (14 अप्रैल) से शुरू हो रही है। Realme में पिछले हफ्ते ही देश में Realme C20 और Realme C25 के साथ Realme C21 को लॉन्च किया गया था। Realme C21 स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है और इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। Realme C21 में वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच भी दिया गया है। स्मार्टफोन स्टोरेज को एक्सपेंड करने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की सुविधा भी है। Realme C21 के अन्य फीचर्स की बात करें, तो रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रीलोडेड सुपर नाइटस्केप और एआई पोर्ट्रेट मोड शामिल हैं। Redmi C21 का मुकाबला Redmi 9, Poco C3 और Vivo Y12s से है।

भारत में Realme C21 की कीमत और ऑफर्स
भारत में Realme C21 के 3 GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 7,999 रुपये है, वहीं फोन 4GB रैम + 64GB स्टोरेज ऑप्शन में भी आता है, जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। यह क्रॉस ब्लैक और क्रॉस ब्लू रंग में उपलब्ध है। आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, रियलमी डॉट कॉम और मेनलाइन रिटेल चैनलों के माध्यम से यह खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

Realme.com साइट के माध्यम से खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए 300 रुपये MobiKwik कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर आपको Flipkart Axis Bank Credit Card के जरिए खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। ऑनलाइन मार्केटप्लेस पुराने स्मार्टफोन के बदले एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रहा है। इसके अलावा डिवाइस को 1,334 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।

Realme C21 की स्पेसिफिकेशन
Realme C21 में 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन Android 10 आधारित Realme UI पर चलता है। इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा की बात करें, तो Realme C21 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस और तीसरा 2MP का मोनोक्रोम लेंस है। इसके अलावा, स्मार्टफोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियलमी C21 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W के चार्जर के साथ आता है। डिवाइस में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ वर्जन 5 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।

Web Stories