Realme C21Y स्मार्टफोन भारत में 23 अगस्त को होगा लॉन्च, कीमत होगी बेहद खास

10092

Realme भारत में एक के बाद एक स्मार्टफोन लॉन्च लॉन्च कर रही है, अब ग्राहकों के पास ज्यादा ऑप्शन हैं। अब कंपनी Y सीरिज के तहत अपना स्मार्टफोन Realme C21Y को 23 अगस्त को भारत में लॉन्च होने जा रहा है। इतना ही नहीं कंपनी ने भी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है। कंपनी की वेबसाईट पर भी इस नए डिवाइस के कुछ फीचर्स की जानकारी देखने को मिल रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि Realme ने C21Y स्मार्टफोन को पिछले महीने वियतनाम में लॉन्च किया था। आइये जानते हैं इस फोन से जुड़ी जानकारियां।

डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन

Realme C21Y में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले बेहतर है जोकि आपको पसंद आ सकता है। इसके अलावा इसमें ऑक्टाकोर Unisoc T610 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Mali-G52 GPU शामिल है। यह फोन 4GB तक रैम और 64GB  तक की स्टोरेज है। एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI दिया गया है।

कैमरा सेटअप

फोटो और वीडियो के लिए Realme C21Y में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

5000mAh की बैटरी

Realme C21Y में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलेगा। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, GPS और 3.5mm का हेडफोन जैक है।

भारत में संभावित कीमत

बात कीमत की करें तो नए Realme C21Y की कीमत की जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन वियतनाम के हिसाब से बात करें तो Realme C21Y के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज को 3,240,000 वियतनाम डोंग (VND) यानी करीब 10,500 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत VND 3,710,000 यानी करीब 12,000 रुपये है। वैसे इस फोन की वास्तविक कीमत तो लांच  के बाद ही पता चलेगी।

Web Stories