Realme के ये लिमिटेड एडिशन फोंस 7 जुलाई होंगे लॉन्च, 150W चार्जिंग पावर से लैस

30677

Realme ने इसी साल अप्रैल में Relame GT Neo 3 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। फिलहाल कंपनी भारत में Realme GT Neo 3 Thor Love और Thunder Edition  स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। Realme के हेड माधव शेठ ने Realme GT Neo 3 Thor Love और Thunder Edition के लॉन्च का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जानकारी दी है कि ये नए डिवाइस कब लॉन्च होंगे। वहीं, रियलमी जीटी नियो 3 थोर लव और थंडर लिमिटेड एडिशन फोंस को रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। जहां फोंस की लॉन्च तारीख सामने आई है।


बता दें कि Realme GT Neo 3 Thor Love और Thunder लिमिटेड एडिशन केवल 150W चार्जिंग वैरियंट में उपलब्ध होंगे। जबकि Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन 150W चार्जिंग के साथ भारत में 42,999 रुपये में सेल किया जाता है। फोन में MediaTek Dimensity 8100 5G चिपसेट मौजूद है, साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिलता है। आइये, आगे आपको नए डिवाइस की लॉन्च तारीख और फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Realme GT Neo 3 Thor Love और Thunder Edition

आधिकारिक वेबसाइट पर मिल रही जानकारी के मुताबिक, कंपनी भारत में 7 जुलाई को रियलमी जीटी नियो 3 थोर लव एंड थंडर लिमिटेड एडिशन फोंस पेश करेगी। यह लिमिटेड एडिशन डिवाइस केवल 150W वैरियंट के साथ पेश होंगे। जबकि सामान्य Realme GT Neo 3 फोन 150W वैरियंट भारत में 42,999 रुपये में मिलता है, लेकिन Realme GT Neo 3 Thor Love और Thunder लिमिटेड एडिशन को ज्यादा कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः लॉन्च से पहले iQOO 10 के रेंडर्स और iQOO 10 Pro के फीचर्स का हुआ खुलासा, 200W चार्जिंग होगी खासियत

Realme GT Neo 3 फीचर्स

Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ 10-बिट AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। प्रोसेसर की बात करें, तो फोन में MediaTek Dimensity 8100 5G SoC चिपसेट उपयोग हुआ है। फोन में दमदार 150W अल्ट्राडार्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी मिलती है। स्टोरेज के मामले में फोन में 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है। OS की बात करें, तो फोन Android 12 आधारित Realme UI पर रन करता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है।

यह भी पढ़ेंः फुल चार्ज पर 3 दिन चलने वाला Nokia G11 Plus स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत

Web Stories