Realme ने पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च किए तीन सस्ते Smartphones, जानें कीमत और फीचर्स

2743

अगर आप बजट स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो Realme ने तीन सस्ते फोन Realme C20, Realme C21 और Realme C25 लॉन्च किए हैं, जिसे 10,000 रुपये या फिर इससे कम की कीमत में खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि ये फोन जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ आते हैं। अगर आप बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज के लिए भी फोन की तलाश कर रहे हैं, तो ये आपके लिए अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं। आइए जान लेते हैं इन फोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में…

Realme C20 के स्पेसिफिकेशंस
Realme C20 स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसे आप 6,999 रुपये में खरीद सकते है। इस कीमत पर आपको 2GB रैम + 3 GB स्टोरेज वैरियंट को खरीद सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, पहले 10 लाख यूजर को यह फोन 6,799 रुपये में मिलेगा। Realme C20 में 6.5 इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20: 9 है। इसमें फोन में आपको Mediatek helio G35 प्रोसेसर मिलता है।

इसके साथ, 2 जीबी LPDDR4x रैम मिलता है। फोन में 32 GB स्टोरेज है, जिसके माइक्रो एससडी कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में दो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह Android 10 पर बेस्ड Realme UI पर रन करता है। कैमरा फीचर की बात करें, तो फोन में रियर पैनल पर 8 MP कैमरा का कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें 5000 mAh की की बैटरी दी गई है।

Realme C21 के स्पेसिफिकेशंस
रियलमी ने एक और किफायती फोन Realme C21 लॉन्च किया है। फोन के 3 GB रैम + 32 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 7,999 रुपये है, वहीं 4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज को आप 8,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इस फोन में 6.5 इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। इस फोन में भी कंपनी ने ऑक्टा-कोर Mediatek helio G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है।

यह Android 10 पर बेस्ड Realme UI पर रन करता है। कैमरा फीचर की बात करें, तो Realme C21 में रियर पैनल पर तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें प्राइमरी कैमरा 13 MP का है, इसके अलावा इसमें आपको दो 2MP के कैमरा मिलेंगे। इस फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 MPका कैमरा दिया गया है। फोन के इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रोएससडी कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ा पाएंगे। फोन में 4G LTE और 5,000 mAh की बैटरी के साथ आता है।

Realme C25 के स्पेसिफिकेशंस
रियलमी का यह फोन 10,000 रुपये की रेंज में आता है। Realme C25 स्मार्टफोन के 4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 9,999 रुपये है, जबकि आप 4 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वैरियंट को 10,999 रुपये में खरीद पाएंगे। Realme C25 फोन में 6.5 इंच का HD+ (1720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20: 9 है।

फोन ऑक्टा-कोर Mediatek helio G70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। कैमरा फीचर की बात करें, तो फोन में रियर पैनल पर आपको तीन कैमरे मिलेंगे। प्राइमरी कैमरा 48 MP का है। इसके साथ 2 MP का सेकंडरी कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 8 MP का कैमरा दिया गया है। फोन android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर रन करता है। फोन में 4G LTE कनेक्टिविटी है। फोन में 6,000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 18 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Realme C20 फोन की सेल 13 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, वहीं Realme C21 व Realme C25 फोन को आप 14 अप्रैल और 16 अप्रैल से खरीद सकते हैं। यही तीनों ही स्मार्टफोन को Flipkart, Realme.com के साथ प्रमुख रीटेलर स्टोर्स से खरीद पाएंगे।

Web Stories