Realme X7 Max 5G, Realme Smart TV 4K भारत में लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशंस

5057

Realme X7 Max 5G (रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी) और नया Realme Smart TV 4K ( रियलमी स्मार्ट टीवी 4के) भारत में लॉन्च हो गया है। Realme X7 स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है और यह AMOLED डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। Realme Smart TV 4K दो वैरियंट 43 और 50 इंच में आता है। इसमें Dolby Vision और Dolby Atmos दोनों के लिए भी सपोर्ट दिया गया है।

Realme X7 Max 5G, Realme TV 4K की कीमत

भारत में Realme X7 Max 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 26,999 रुपये है, वहीं 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है। यह ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में आएगा। नई सीरीज की बिक्री की तारीख रियलमी वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर 4 जून है। रियलमी अपग्रेड प्रोग्राम दोनों फोनों पर भी लागू होगा, जो यूजर्स को खरीदारी के समय केवल 70 प्रतिशत भुगतान करने का विकल्प देता है और फिर एक वर्ष के बाद 30 प्रतिशत भुगतान करने का विकल्प देता है या किसी अन्य रियलमी फोन में अपग्रेड करने का विकल्प देता है एक नए फोन के लिए इस डिवाइस का आदान-प्रदान का विकल्प मौजूद है।

Realme स्मार्ट टीवी 4K 43 इंच वैरियंट की कीमत 27,999 रुपये से शुरू होता है, जबकि 50 इंच वैरियंट की कीमत 39,999 रुपये है। Realme TV 4K की बिक्री 4 जून से रियलमी वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

Realme X7 Max 5G के स्पेसिफिकेशंस

Realme X7 Max 5G में 6.43 इंच FHD+ (1,080×2,400 pixels) Super AMOLED डिस्प्ले है। रिफ्रेश रेट 120 Hz है। इसमें 360 Hz की टच सैंपलिंग रेट है और अधिकतम ब्राइटनेस 1000 निट्स है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर (MediaTek Dimensity 1200 processor) पर चलता है। फोन में 8GB और 12GB रैम विकल्प व 128GB या 256GB स्टोरेज का विकल्प मौजूद है।

Realme X7 Max में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा है, जिसमें 64MP का मुख्य कैमरा (Sony IMX682 सेंसर), 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है। वहीं फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा है।

फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 50W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500 mAh की बैटरी दी गई है। यह IPX4 रेटिंग के साथ आता है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए फोन में डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेस सर्टिफिकेशन दिया गया है। डिवाइस को ठंडा रखने के लिए इसमें कॉपर कंपोजिट स्ट्रक्चर भी है। Realme का दावा है कि मल्टी-लेयर 3D ग्रेफाइट थर्मल कंडक्शन डिवाइस की कूलिंग दक्षता में सुधार करता है।

Realme Smart TV 4K के स्पेसिफिकेशंस

Realme Smart TV 4K

Realme Smart TV 4K (रियलमी स्मार्ट टीवी 4के) 43 और 50 इंच साइज में आता है। इसमें एचडीआर सपोर्ट, डॉल्बी विजन टेक्नोलॉजी और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो दिए गए हैं। दोनों टीवी एंड्रॉयड 10 टीवी पर चलते हैं। इनमें क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। टीवी एक ऑल-इन-वन स्मार्ट रिमोट और Google Assistant के सपोर्ट के साथ आता है। टीवी में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज है। डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है।

टीवी में ब्लूटूथ 5.0 और वाईफाई 2.4 Ghz और 5Ghz के लिए सपोर्ट शामिल है। टीवी में एक एचडीएमआई (एआरसी), दो एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, एक एवी पोर्ट, एक ट्यूनर पोर्ट, एक एएनटी पोर्ट, एक लैन पोर्ट और एक ऑडियो आउटपुट पोर्ट है। Realme Smart TV बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ आता है और यह Netflix, Amazon Prime Video आदि को सपोर्ट करता है।

Web Stories