इस क्रिसमस realme ये गैजेट्स बन सकते हैं बेस्ट गिफ्टिंग ऑप्शन, जानें फीचर्स और कीमत

17530

क्रिसमस (Christmas) की तैयारी जोरों से चल रही है। क्रिसमस के अवसर पर आप अपने प्रियजनों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए उपहार (गिफ्ट) दे सकते हैं और इस फेस्टिव को और भी यादगार बना सकते हैं। वैसे तो आप गिफ्ट अपने बजट के हिसाब से कुछ भी दे सकते हैं लेकिन इस समय गैजेट्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। इस समय रियलमी (Realme) ब्रांड के पास गिफ्ट करने के लिए काफी अच्छे ऑप्शन है, इस रिपोर्ट में हम आपको रियलमी के कुछ खास प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। आइये जानते हैं।

realme book (slim)

इस क्रिसमस पर आप realme book (slim) भी गिफ्ट कर सकते हैं जोकि काफी अच्छा ऑप्शन है। यह एक स्लिम और कई अच्छे फीचर्स के साथ आने वाला लैपटॉप है। फीचर्स की बता करें तो इसमें  11th जनरेशन इंटेल कोर i3 प्रोसेसर लगा हैं, यह लैपटॉप 8GB + 256GB स्टोरेज में आता है। इसकी कीमत 46,999 रुपये है। यह 14 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। साउंड के लिए इसमें 2 हरमन के स्पीकर्स लगे हैं जोकि DTS HD स्टीरियो साउंड को सपोर्ट करते हैं । इसके अलावा इसमें 54Wh की बैटरी लगी है। वर्क फ्रॉम होम के लिए यह एक अच्छा लैपटॉप साबित हो सकता है ।  यह लैपटॉप रियल ग्रे और रियल ब्लू में आता है। यह भी पढ़ें: 66W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आया Honor X30 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

realme GT Master Edition

Realme GT Master Edition के 6GB+128GB स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपये है। इस फोन में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर लगा है। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पार्ट काम करता है। इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी  के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 4300mAh की बैटरी है जो कि 65W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

realme GT Neo 2

क्रिसमस के मौके पर आप realme GT Neo 2 स्मार्टफोन भी गिफ्ट कर सकते हैं। realme GT NEO 2 5G दो वेरिएंट में उपलब्ध है, इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये रखी गई है। इस फोन में 6.62 इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले लगा है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। परफॉरमेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 870 5G प्रोसेसर लगा है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 65W सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटो और वीडियो के लिए नए Realme GT Neo 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। फोन में फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। यह भी पढ़ें: Infinix Note 11 S की बिक्री आज से Flipkart पर, खरीदने से पहले जानें कीमत और फीचर्स

Realme Pad

Realme Pad के Wi-Fi 3 वाले GB रैम और 32 GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है, वहीं इस स्टोरेज के साथ Wi-Fi + 4G वाले वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा टैब के 4 GB रैम व 64 GB स्टोरेज के साथ Wi-Fi + 4G मॉडल की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। Realme के नए Pad में परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है। 3 GB रैम के साथ 32 GB स्टोरेज और 4 GB रैम व 64 GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। Realme Pad में 10.4 इंच की WUXGA+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2000×1200 पिक्सल है।यह टैब एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI पर काम करता है। इस टैब का डिजाइन प्रीमियम देने में मदद करता है। Realme Pad टैब में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर  कैमरा दिया गया है जोकि अल्ट्रा वाइड एंगल का भी सपोर्ट है। इसमें चार डायनेमिक स्पीकर दिए गए हैं जिन के साथ डॉल्बी एटमॉस और हाई रिजॉल्यूशन ऑडियो का सपोर्ट है।

realme Watch 2 Pro

क्रिसमस के मौके पर  realme Watch 2 Pro भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें  1.75 का डिस्प्ले लगा है। यह आपको Space Grey और Metallic Silver कलर में उपलब्ध है। इसकी कीमत 4.999 रुपये है। इसमें 100 से ज्यादा स्टाइलिश फेस watch मिलते हैं।  इसमें 390mAh की बैटरी लगी है जोकि फुल चार्ज पर 14 दिन तक चलती है, यह IP68 water-resistant के साथ आती है। समय के साथ यह आपकी सेहत का भी पूरा ध्यान रखती है। 5 हजार से कम कीमत में यह अच्छी स्मार्ट वॉच साबित हो सकती है ।

realme buds air 2 (green)

रियलमी बड्स एयर 2 ग्रीन 10mm DNC ड्राइवर से लैस है और कॉल के लिए ANC और डुअल माइक नॉइज़ कैंसलेशन के साथ आता है। यह 25hrs प्लेबैक, 88ms सुपर लो लेटेंसी को सपोर्ट करता है। हल्का और आरामदायक ईयर फिट चार रंगों में आता है- क्लोजर ग्रीन, क्लोजर ब्लैक, क्लोजर गोल्ड और क्लोजर व्हाइट। यह 3,299 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

Web Stories