Jio ग्राहक इन प्लान्स के साथ देख सकते हैं ‘फ्री’ IPL, मुफ्त मिलता है Hotstar VIP

2445

देश की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) यानी कि आईपीएल शुरू होने वाली है। 9 अप्रैल से शुरू होने वाला आईपीएल टूर्नामेंट 30 मई तक चलेगा। इस दौरान हर कोई मोबाइल पर लाइव क्रिकेट का मजा लेना चाहेगा। सबको पता है कि आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार के पास हैं और आपको मोबाइल पर मैच देखने के लिए हॉटस्टार वीआईपी या फिर प्रीमियम लेना होगा। अगर आप प्रीमियम लेते हैं तो आपको एक साल के लिए 1499 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं वीआईपी सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको एक साल के लिए 399 रुपये खर्च करने होंगे।

ऐसे में मोबाइल ऑपरेटर्स ग्राहकों को कई सारे पैक्स ऐसे दे रहे हैं जिनमें यूजर्स को फ्री हॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन मिलता है। यानी कि इन पैक्स से रिचार्ज करने पर ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन मिलता है और वे बिना एक्स्ट्रा पैसा खर्च किए आईपीएल का मजा ले सकते हैं। आज हम आपको रिलायंस जियो (Reliance Jio) के उन पैक्स की डिटेल्स बता रहे हैं जिनसे रिचार्ज करने पर आपको फ्री आईपीएल देखने का मौका मिलेगा। चलिए शुरू करते हैं…

₹401 वाला प्लान
ये प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को 3जीबी 4G हाई स्पीड डेटा मिलता है। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स और रोज के 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान के साथ ग्राहकों को हॉटस्टार वीआईपी का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। साथ ही यूजर जियो के सभी एप्स को कॉम्प्लिमेंट्री फ्री यूज कर सकते हैं। रिचार्ज करते ही ग्राहकों को 6 जीबी डेटा भी एक्स्ट्रा मिलता है।

₹598 रुपये वाला प्लान
इस प्लान के तहत यूजर्स को 2 महीने (56 दिन) के लिए डेटा और एक साल के लिए हॉटस्टार VIP का सब्सक्रिप्शन मिलता है और वो भी बिना किसी एक्सट्रा शुल्क के। इसमें यूजर्स को डेली 2 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान में ग्राहकों को फ्री कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन और कई जियो एप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलता है। इस प्लान से रचार्ज करने पर आप आराम से पूरा आईपीएल मोबाइल पर देख सकते हैं।

jio hotstar vip plans
ये हैं जियो के हॉटस्टार वीआईपी प्लान्स

₹777 वाला प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी तीन महीने (84 दिन) की है। प्लान में हर रोज के हिसाब से 1.5 जीबी डेटा और 5 जीबी डेटा एक्स्ट्रा मिलता है। यानी कि इस प्लान में यूजर को कुल 131 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है। यूजर को अनलिमिटेड कॉल्स, जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन और 100 एसएमएस भी मिलते हैं। आईपीएल देखने के लिए प्लान में ग्रह को हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

₹2599 रुपये प्लान
ये प्लान लॉन्ग वैलिडिटी वाला प्लान है। इसकी वैधता पूरे 1 साल (365) दिन है। इसमें ग्राहकों को सभी सुविधा ऊपर वाले पैक्स वाली मिलती हैं। जैसे 100 एसएमएस रोज, अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो एप्स सब्सक्रिप्शन और भी कई सुविधाएं। साथ ही यूजर्स को आईपीएल के मजा लेने के लिए हॉटस्टार वीआईपी का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले इस प्लान में ग्राहकों को 10जीबी डेटा एक्स्ट्रा भी मिलता है। अगर आप इनमें से कोई भी रिचार्ज करते हैं तो वीआईपी एक्टिवेट करने के लिए आपको हॉटस्टार एप डाउनलोड कर उसी नंबर से लॉगइन करना है। आपके फोन में हॉटस्टार चलने लगेगा।

Web Stories