तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Redmi Note 11T सीरीज, जानें कीमत

27706

रेडमी की दमदार Redmi Note 11T सीरीज पेश हो चुकी है। सबसे पहले इसे घेरलू बाजार चीन में एंट्री मिली है। इस सीरीज के तहत के कंपनी ने Redmi Note 11T Pro और Note 11T Pro+ स्मार्टफोन पेश किए हैं। दोनों की फोंस में एल्यूमीनियम बॉडी के साथ पंच होल डिज़ाइन देखने को मिल रहा है, जो फोंस को बेहद प्रीमियम बनाता है। इसके साथ ही फोंस में दमदार प्रोसेसर, लंबी चलने वाली बैटरी, जबरदस्त कैमरा सहित कई खास फीचर्स दिए गए हैं। आइये, आपको इस सीरीज के फोंस में मिलने वाले सभी फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Redmi Note 11T सीरीज का प्राइस

इस सीरीज के Redmi Note 11T Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें 6GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 1,699 यानी लगभग 19,800 रुपये है, जबकि 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 1,999 यानी लगभग 23,300 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट, जिसमें 8GBरैम +256GB स्टोरेज मिलता है, इसकी कीमत RMB 2,099 यानी लगभग 24,500 रुपये है।

अगर Redmi Note 11T Pro+ की बात करें तो इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट और एक लिमिटेड एडिशन वर्जन में उतारा गया है। जिसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 1,999 यानी लगभग 23,300 रुपये है, 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 2,199 यानी लगभग 25,600 रुपये है और 8GBरैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 2,399 यानी लगभग 27,900 रुपये है। वहीं, इसके लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन वेरिएंट एस्ट्रो बॉय को केवल 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है, जिसकी कीमत RMB 2,499 यानी लगभग 29,100 रुपये है।

यह भी पढ़ें: 7,100mAh बैटरी की ताकत के साथ Oppo Pad Air हुआ लॉन्च, साथ मिलेगी 10.36 इंच की लार्ज डिसप्ले

Redmi Note 11T सीरीज के फीचर्स

इस सीरीज में पेश किए गए Redmi Note 11T Pro और Redmi Note 11T Pro+ फीचर्स के मामले में मिलते-जुलते हैं, लेकिन कुछ फीचर्स दोनों फोन्स को अलग बनाते हैं।
अगर डिस्प्ले की बात करें तो दोनों फोंस में 6.6-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें इंडस्ट्री का बेस्ट 144Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। इसके साथ ही फोन में Dolby Vision, DC Dimming सपोर्ट भी दिया गया है। डिस्प्ले पर पंच होल कटआउट देखने को मिलता है, साथ ही डिस्प्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास के प्रोटेक्टशन के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो दोनों फोंस में MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट उपयोग हुआ है। ग्राफ़िक्स के लिए ARM Mali-G610 MC6 GPU दिया गया है। फोन के OS की बात करें तो यह फोंस एंड्रॉइड 12 आउट ऑफ द बॉक्स आधारित MIUI 13 पर रन करते हैं।

Redmi Note 11T
Redmi Note 11T

Redmi Note 11T Pro में सुरक्षा के साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 mm ऑडियो जैक, हाई-रेस ऑडियो, डॉल्बी एटमॉस, स्टीरियो स्पीकर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिल जाता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5080mAh की बैटरी दी गई है।
Redmi Note 11 Pro के कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 64MP का प्राइमरी सैमसंग GW1 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिल जाता है। सेल्फी और वीडियो कॉल पर बातचीत के लिए फोन में 20MP का फ्रंट लेंस दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिहाज से फोंन में समान 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं।

यह भी पढ़ें: Moto E32s स्मार्टफोन जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानें क्या है तारीख

अगर Redmi Note 11T Pro+ स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें समान फीचर्स के अलावा 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4400mAh की बैटरी दी गई है। फोन को हीटिंग से बचाने के लिए खास वीसी तकनीक का उपयोग हुआ है। साथ ही 7-लेयर्स ग्रेफाइट शीट भी लगाई गई है। इसमें भी सुरक्षा के साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
कैमरा की बात करें तो इसमें भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 64MP का प्राइमरी सैमसंग GW1 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिल जाता है। सेल्फी और वीडियो कॉल पर बातचीत के लिए इसमें भी 20MP का कैमरा लेंस दिया गया है।

कंपनी ने फोन का खास एस्ट्रो बॉय एडिशन भी पेश किया है, जिसके फीचर्स तो समान है, लेकिन इसे ‘एस्ट्रो बॉय’ डिज़ाइन के साथ बनाया गया है।

Web Stories