DSLR जैसी फोटो के लिए Reno 7 Series भारत में हुई लॉन्च, लेकिन कीमत है बस इतनी

20899

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Oppo Reno 7 5G और Reno 7 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि इन दोनों स्मार्टफोन में लगे कैमरे की मदद से DSLR जैसी फोटोग्राफी और वीडियो शूट किये जा सकते हैं। चीन में पिछले साल Reno 7 5G और Reno 7 Pro 5G लॉन्च किये जा चुके हैं। आइये जानते हैं इन दोनी स्मार्टफोन की कीमत से लेकर इनके फीचर्स तक के बारे में।

Oppo Reno 7 5G की कीमत और फीचर्स

Oppo Reno 7 5G के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। इसकी बिक्री 17 फरवरी से होगी। यह फोन स्टालाइट ब्लैक और स्टाररेल्स ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। Oppo Reno 7 5G में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले को प्रोटेक्शन देने के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। पावर के लिए इस फोन में 4500mAh की डुअल सेल बैटरी है जिसके साथ 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग है।

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। इतना ही नहीं इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Oppo Reno 7 5G में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, USB टाईप-C पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का वजन 173 ग्राम है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 12 पर काम करता है। यह भी पढ़ें: 25W चार्जर के साथ आ सकता है Samsung Galaxy A53 5G, जानें डिटेल

Oppo Reno 7 Pro 5G की कीमत और फीचर्स

Oppo Reno 7 Pro 5G के 12GB रैम 256GB  स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये है। इसकी बिक्री 8 फरवरी से होगी। यह फोन स्टालाइट ब्लैक और स्टाररेल्स ब्लू कलर में उपलब्ध हैं। इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। सेफ्टी के लिए डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक 1200-Max प्रोसेसर दिया है। यह फ़ोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 12 पर काम करता है। फोन में 4500mAh की डुअल सेल बैटरी है जिसके साथ 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग है।

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है मिलता है जबकि दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Oppo Reno 7 5G में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, USB टाईप-C पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन  जैक है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का वजन 180 ग्राम है।

Web Stories