महज 120 सेकेंड में बिक गईं 120 बाइक्स, Royal Enfield की इस बाइक के दीवाने हुए लोग

16743

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपने 120 साल पूरे होने के मौके पर अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिलें Interceptor 650 और Continental GT 650 के 120वें  एनिवर्सरी एडिशन पेश किये हैं। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को EICMA 2021 (मिलान मोटरसाइकिल शो) में पेश किया गया है। खास बात यह है कि इन लिमिटेड एडिशन बाइक्स की दुनिया भर में सिर्फ 480 यूनिट्स ही बेची जायेंगी, जिनकी बिक्री इंडिया, यूरोप, अमेरिका और दक्षिण-पूर्वी एशिया में की जाएगी। भारत में दोनों बाइक्स की कुल 120 यूनिट्स ही खरीदी जा सकेंगीं। मजेदार बात यह है कि रॉयल एनफील्ड की 650 ट्विन्स एनिवर्सरी एडिशन की 120 यूनिट्स सिर्फ 120 सेकेंड में बिक गई और यह एक रिकॉर्ड भी बन गया है।

लोगों में इन बाइक्स को लेकर जो दीवानगी है उसका अंदाजा आप साफ़ लगा सकते हैं। रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन एनिवर्सरी एडिशन मोटरसाइकिल ग्राहकों के लिए 6 दिसंबर को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध कराई गई थी। यह भी पढ़ें: Honda Activa 125 का प्रीमियम एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स

क्या है खास एनिवर्सरी एडिशन में

120वें एनिवर्सरी एडिशन मॉडल में यूनिक, रिच ब्लैक-क्रोम ईंधन टैंक दिया गया है। इन दोनों मोटरसाइकिल के अन्य हिस्सों, जैसे इंजन और एक्जॉस्ट, को पूरी तरह से ब्लैक कलर में कर दिया गया है। ये मॉडल कई ओरिजिनल एक्सेसरीज जैसे फ्लाईस्क्रीन, इंजन गार्ड, हील गार्ड और अन्य फीचर्स से भी लैस हैं। इनके फ्यूल टैंक टॉप बैज में एक यूनिक सीरियल नंबर है और साइड बॉडी पैनल में एक स्पेशल डिकल है। यह भी पढ़ें: Yamaha AEROX 155 मैक्सी स्कूटर आया अब नए कलर में, डिजाइन होगा ज्यादा स्पोर्टी

इंजन में नहीं किया कोई बदलाव

120वें एनिवर्सरी एडिशन को खास बनाने के लिए कंपनी की यूके और भारतीय टीम ने डिज़ाइन और हैंडक्राफ्ट किया है। और बात अगर इसके इंजन की बात करें तो, इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें पहले की ही तरह 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो 47bhp और 52Nm का पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Web Stories