Samsung Days Sale में मिल रहा है 10,000 रुपये तक का कैशबैक, आखिरी मौका

3113

Samsung Days Sale का ऐलान हो चुका है। इस सेल में गैलेक्सी स्मार्टफोन पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा इस सेल में गैलेक्सी S21 पर 5,000 रुपये का कैशबैक और S21 Ultra पर 7000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ EMI पर मिलेगा। Samsung Days Sale का फायदा सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर, रिटेल स्टोर, अमेजन और फ्लिपकार्ट से उठाया जा सकता है।

इन स्मार्टफोन पर मिलेगा फायदा

Galaxy S21 सीरीज, Galaxy A, Galaxy M और Galaxy F सीरीज पर HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 परसेंट तक का कैशबैक का फायदा मिलेगा । इसके अलावा यह ऑफर Galaxy M12, Galaxy M02s, Galaxy M02, Galaxy M01, Galaxy M01s, Galaxy F41, Galaxy F02s, Galaxy A71, Galaxy M51, Galaxy M31s, Galaxy M31, Galaxy M11, Galaxy A51, Galaxy A21s और Galaxy A12, Galaxy A31 पर भी लागू होगा। यह सेल सिर्फ April 19 तक ही है।

Samsung अपने शानदार इनोवेशन स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है, इस साल जनवरी में कंपनी ने अपनी Galaxy S21 सीरीज को लॉन्च किया गया था। जोकि अपने डिजाइन और कैमरे के दम पर काफी पसंद किया जा रहा है।

Samsung भारत में 28 अप्रैल को अपना नया Galaxy M42 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, कंपनी इसे दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत 25 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया जाएगा।

नए Galaxy M42 5G डिफेंस-ग्रेड Knox सिक्योरिटी और सैमसंग पे के साथ आएगा।  इस फोन 6.6-इंच AMOLED डिस्प्ले, 8GB तक रैम, 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप, 6,000mAh बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। यह फोन एंड्रॉयड 11 OS और 4GB रैम के साथ आएगा। नए Galaxy M42 5G का सीधा मुकाबला Vivo, Oppo, xiaomi, realme, और oneplus जैसे ब्रांड्स से होगा ।

Web Stories