Samsung Galaxy M33 5G भारत में जल्द होने जा रहा है लॉन्च, मिलेंगे ये खास फीचर्स

23900

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपनी M सीरिज में नया स्मार्टफोन Galaxy M33 5G को लॉन्च करने जा रही है,रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 2 अप्रैल को इस फोन को लॉन्च किया जाएगा। इसे दोपहर 12 बजे कंपनी के आधिकारिक चैनलों के जरिए लॉन्च किया जाएगा। खास बात यह है कि इस फोन में 6,000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा फोन में परफॉरमेंस के लिए 5nm चिपसेट का भी उपयोग किया जाएगा। आइये जानते हैं इसके फीचर के बारे में।

Samsung Galaxy M33 5G के फीचर्स

परफॉरमेंस के लिए नए Galaxy M33 5G में 5nm चिपसेट मिलेगा जोकि 2.4GHz क्लॉक स्पीड के साथ आएगा और यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा इस फोन में 6GB/ 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलेगी, इसके अलावा इस फोन को रैम प्लस तकनीक के साथ पैक किया जाएगा, जिसके जरिये यूजर्स जरूरत पड़ने पर 16GB तक की वर्चुअल रैम प्राप्त कर सकते हैं। पावर के लिए इस नए गैलेक्सी M33 5G में 6,000mAh की पावरफुल बड़ी बैटरी मिलेगी जो 25W चार्जर को सपोर्ट करती है। चार्जिंग के लिए इस फोन में टाइप-सी पोर्ट की सुविधा मिलेगी और इसमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट फंक्शन भी देखने को मिलेगा। यह भी पढ़ें: ZOOOK ने अपनी नई Karaoke रेंज के स्पीकर को किया लॉन्च, जानिए कीमत

अन्य फीचर्स की बात करें तो नए Galaxy M33 5G में 6.6 इंच का डिस्प्ले मिलेगा जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा इसे Android 12 पर आधारित One UI 4.1 के साथ लाया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेट मिल सकता है  जिसमें 50MP का मुख्य लेंस 5MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो सेंसर देखने को मिल सकता है। इसमें 8MP का सेल्फी लेंस देखने को मिल सकता है। उम्मीद है इस फोन की कीमत 17,999 रुपये हो सकती है। यह फोन Amazon पर मिलेगा।

Web Stories