28 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा Samsung का यह 5G स्मार्टफोन, जानें क्या हो सकते हैं फीचर्स

3008

सैमसंग भारत में 28 अप्रैल को अपना नया फोन Samsung Galaxy M42 5G लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने Samsung Galaxy M42 5G को #FastestMonster नाम दिया है। यह 5G क्षमता वाला M सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर (Qualcomm Snapdragon 750G processor) मिलेगा। सैमसंग के इस सीरीज का फोन Millennial और Gen Z के बीच काफी लोकप्रिय रहा है।

Galaxy M42 5G से स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy M42 में 5G क्षमताओं के साथ यह सैमसंग पे (Samsung Pay) फीचर वाला पहला एम सीरीज स्मार्टफोन होगा। इसमें आपको Knox Security फीचर भी मिलेगा, जो आपकी संवेदनशील जानकारियों को सिक्योर रखेगा। गैलेक्सी M42 5G फोन 6GB और 8GB रैम वैरियंट में आएगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर लिस्टिंग के जरिए स्मार्टफोन के डिजाइन का भी खुलासा होता है।

Samsung Galaxy M42 वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले हो सकता है। फोन के पिछले हिस्से पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। इसके अलावा, फोन में मल्टी-कलर स्ट्राइप्ड फिनिश भी मौजूद है। Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन Amazon India वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यहां पर रजिस्ट्रेशन के लिए ‘Notify Me’ बटन को भी लाइव किया है।

लीक्स मुताबिक, फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसके अलावा, फोन में 6,000 एमएएच की दमदारी बैटरी दी जा सकती है। हाल में लॉन्च किए गए गैलेक्सी M12, गैलेक्सी M02 और गैलेक्सी M02s के बाद गैलेक्सी M42 इस सरीज का चौथा स्मार्टफोन होगा।

Web Stories