Samsung की अब तक की सबसे शानदार Galaxy Tab S8 सीरीज हुई लॉन्च, जानिये कीमतें

21795

सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी टैब S8 (Samsung Galaxy Tab S8) सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने तीन टैब उतारे हैं जिनमें Galaxy Tab S8, Tab S8+ और Tab S8 Ultra हैं। कंपनी ने इनकी कीमत का भी खुलासा कर दिया है। Galaxy Tab S8 सीरीज की प्री-बुकिंग 22 फरवरी शुरू हो रही है। सैमसंग टैब S8 सीरीज की प्री-बुकिंग 22 फरवरी से शुरू होगी। टैब को आप 10 मार्च तक कंपनी की वेबसाइट और सैमसंग के पार्टनर स्टोर्स पर प्री-बुक कर सकेंगे। इनकी बिक्री 11 मार्च से शुरू होगी। HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर Galaxy Tab S8 सीरीज पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा। इसके अलावा आपको 22,999 रुपये का की-बोर्ड कवक फ्री मिलेगा।

कीमत और वेरिएंट

Samsung Galaxy Tab S8

8GB+128GB  स्टोरेज और वाई-फाई की कीमत 58,999 रुपये

Samsung Galaxy Tab S8 Plus

8GB + 128 GB स्टोरेज और वाई-फाई कनेक्टिविटी की कीमत 74,999 रुपये

Samsung Galaxy Tab S8 Plus 5G

8GB+128GB स्टोरेज और वाई-फाई कनेक्टिविटी की कीमत 87,999 रुपये

Samsung Galaxy Tab S8 Ultra

12GB+256GB स्टोरेज और वाई-फाई कनेक्टिविटी की कीमत 1,22,999 रुपये

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

फीचर्स की बात करें तो Galaxy Tab S8 में 11 इंच का LTPS TFT डिस्प्ले मिलता है जबकि Galaxy Tab S8 + में 12.4 इंच का sAMOLED डिस्प्ले दिया है तो वहीं Galaxy Tab S8 Ultra  में 14.6 इंच का sAMOLED डिस्प्ले मिलेगा। तीनों टैब के डिस्प्ले में 120Hz के रिफ्रेश रेट का  सपोर्ट मिलेगा।  बेहतर साउंड के लिए हर टैब में इनमें चार-चार  स्पीकर्स दिए गये हैं। यह भी पढ़ें: Vivo ने उड़ाई नींद, फोटोग्राफी लवर्स के लिए V23e 5G स्मार्टफोन को किया लॉन्च

इन तीनों टैब में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल+6 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए Tab S8 और Tab S8+ में 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है। इसके अलावा  Tab S8 Ultra में 12 मेगापिक्स के दो फ्रंट कैमरे देखने को मिलेंगे। इस Tab में 11200mAh की बैटरी दी गई है। जबकि Tab S8 और Tab S8+ में 10090mAh की बैट्ररी मिलती है। 

Web Stories