टाइम मैगज़ीन ने Samsung गैलेक्सी Z Flip3 को शीर्ष 100 आविष्कारों में शामिल किया

14875

वैसे तो हर साल एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मार्केट में आते हैं लेकीन जब बात इनोवेशन की हो तो samsung का नाम सबसे पहले आता है। पिछले कुछ वर्षों से samsung ने स्मार्टफोन सेगमेंट में कई अच्छे डिवाइसेस को पेश किया है जिनमें से कंपनी का गैलेक्सी जेड फ्लिप3 (Galaxy Z Flip3) अपने इनोवेशन की वजह से काफी लोकप्रियता हांसिल कर चुका है, इसमें कई कमाल के फीचर्स हैं, इसका बेहद कॉम्पैक्ट और प्रीमियम डिजाइन और साथ ही केवल एक छोटे डिस्प्ले और फिजिकल डायल पैड के बजाय, आपको एक जबरदस्त 6.7-इंच का डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले, सामने के कवर पर दूसरी स्क्रीन के साथ ताकि आप संदेशों या स्क्रीन कॉल्स के बंद होने पर आसानी से पढ़ सकें। और यही वजह है कि टाइम मैगज़ीन ने Samsung गैलेक्सी Z Flip3 को शीर्ष 100 आविष्कारों में शामिल किया है।

कीमत, वेरिएंट और कलर्स

Galaxy Flip 3 5G (8+128GB): INR 84999 (Phantom Black and Cream)

Galaxy Flip 3 5G (8+256GB): INR 88999 (Phantom Black and Cream)

Galaxy Z Flip के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy Z Flip 3 में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड 2X इनफिनिटी फ्लेस प्राइमरी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2640 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा कवर डिस्प्ले 1.9 इंच की है। फोन में 5nm का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित One UI पर काम करता है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है और इसके साथ OIS का सपोर्ट है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।–[-कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, अल्ट्रा वाइडबैंड (UWB) और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 3300mAh की डुअल सेल बैटरी मिलेगी जोकि 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Web Stories