सैमसंग Galaxy Z Fold 3, Galaxy Z Flip 3 फोल्डेबल फोन भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत, लॉन्च ऑफर्स

9779

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 (Samsung Galaxy Z Fold 3 ) और सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 (Samsung Galaxy Z Flip 3) को अब भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है। ये फोन्स 24 अगस्त से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे। फ्लिप सीरीज की शुरुआत 84,999 रुपये से, जबकि हाई एंड फोल्ड सीरीज की शुरुआत 1,49,999 रुपये से होगी।

दोनों फोल्डेबल फोन स्ट्रेचेबल PET5 से बनी एक नई सुरक्षात्मक फिल्म (protective film ) के साथ आते हैं, जिसके मुख्य स्क्रीन टिकाऊ होती है – पिछले डिवासइस की तुलना में 80 प्रतिशत अधिक। दोनों फोन IPX8 वाटर रेसिस्टेंट हैं, जो सैमसंग के आर्मर एल्युमिनियम से बने हैं। सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 एस पेन को सपोर्ट करने वाला पहला फोल्डेबल फोन है। दोनों फोन 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले ऑफर करते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 3, Samsung Galaxy Z Flip 3 की कीमत और ऑफर्स

भारत में नए सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 1,49,999 रुपये है, वहीं 12GB RAM + 512GB स्टोरेज विकल्प वैरियंट की कीमत 1,57,999 रुपये है। यह फैंटम ब्लैक और फैंटम ग्रीन कलर में आते हैं। दूसरी ओर, सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 84,999 रुपये है, वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 88,999 रुपये है। फ्लिप 3 मॉडल फैंटम ब्लैक और क्रीम कलर में आते हैं। सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 3 और सैमसंग गैलेक्सी फ्लिप 3 फोन 24 अगस्त से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे। फोन सैमसंग डॉट कॉम और प्रमुख रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध होंगे। दोनों फोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सूचीबद्ध हैं। सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 3 और सैमसंग गैलेक्सी फ्लिप 3 की बिक्री 10 सितंबर से शुरू होगी।

Samsung Galaxy Z Fold 3, Samsung Galaxy Z Flip के लिए प्री-ऑर्डर ऑफर में 7000 रुपये तक अपग्रेड वाउचर और एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के उपयोग पर 7,000 रुपये तक का कैशबैक है। खरीदार एक साल के लिए मुफ्त Samsung Care+ के एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन के योग्य होंगे, जिसकी गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 की प्री-बुकिंग पर 7,999 रुपये और गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 की प्री-बुकिंग पर 4,799। इसके अलावा, जिन उपभोक्ताओं ने पहले से ही गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 या गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 को प्री-रिजर्व किया है, वे मुफ्त गैलेक्सी स्मार्टटैग के लिए भी पात्र होंगे।

Samsung Galaxy Z Fold 3 के स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy Z Fold 3 में 7.6 इंच का प्राइमरी QXGA+ (2,208×1,768 पिक्सल) डायनैमिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले, 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 22.5:18 आस्पेक्ट रेश्यो और 374ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ है। फोन में 6.2-इंच HD+ (832×2,268 पिक्सल) डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 24.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 387ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ कवर स्क्रीन भी है।

गैलेक्सी Z फोल्ड 2 की तुलना में डिस्प्ले आकार में समान है। हालांकि सैमसंग ने बेहतर इमेज रिजल्ट देने के लिए इस बार रिजॉल्यूशन बढ़ाया है। नए मॉडल की कवर स्क्रीन को भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ अपग्रेड किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 एंड्रॉयड 11 पर चलता है, जिसके ऊपर वन यूआई है। सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 में 5nm ऑक्टा-कोर SoC है, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.84GHz है। कंपनी ने अभी तक एसओसी के सटीक नाम का खुलासा नहीं किया है, हालांकि यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 होने की उम्मीद है।

गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 में 12 जीबी रैम है। सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जो पिछले साल गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 पर उपलब्ध था। कैमरा सेटअप में f/1.8 वाइड-एंगल लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 12 MP का प्राइमरी सेंसर, 12 MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 12 MP का टेलीफोटो लेंस है, जिसमें डुअल OIS सपोर्ट है। 2x ऑप्टिकल जूम और HDR10+ रिकॉर्डिंग तक डिलीवर करता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए कवर पर 10 MP का कैमरा भी है। इसे f/2.2 लेंस के साथ जोड़ा गया है, जिसमें 80 डिग्री का फील्ड-ऑफ-व्यू है।

इसके अतिरिक्त, सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 में इसकी फोल्डिंग स्क्रीन के ऊपर एक अंडर-डिस्प्ले कैमरा है। टॉप पर 4 MP का कैमरा है। सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 256GB और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, अल्ट्रा-वाइडबैंड (यूडब्ल्यूबी) और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है। सैमसंग ने गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 में एस पेन सपोर्ट जोड़ा है। सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 एक 4,400mAh की डुअल-सेल बैटरी है, जो वायरलेस और वायर्ड चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करता है। रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सक्षम बनाता है। यह 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। फोल्ड होने पर फोन का डाइमेंशन 67.1×158.2x16mm और अनफोल्ड होने पर 128.1×158.2×6.4mm है। इसका वजन 271 ग्राम है, जो गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 के 282 ग्राम वजन से 11 ग्राम हल्का है।

Samsung Galaxy Z Flip 3 के स्पेसिफिकेशंस

Galaxy-Z-Flip-3

Samsung Galaxy Z Flip 3 में 6.7 इंच का प्राइमरी FHD+ (1,080×2,640 पिक्सल) डायनैमिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 22:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। फोन में 1.9-इंच आकार का बड़ा कवर डिस्प्ले भी है, जिसमें 260×512 पिक्सल रिजाल्यूशन और 302ppi पिक्सेल डेनसिटी है।

सैमसंग ने Galaxy Z Flip 3 में 5nm ऑक्टा-कोर SoC दिया है, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.84GHz है। इसमें 8GB RAM है। कैमरा फीचर की बात करें, तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड-एंगल लेंस और OIS के साथ-साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है।

फोन में फोल्डिंग डिस्प्ले के ऊपर 10-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है, जिसमें f / 2.4 लेंस है। Samsung Galaxy Z Flip 3 में 128GB और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

सैमसंग ने गैलेक्सी Z फ्लिप 3 में 3,300mAh की डुअल-सेल बैटरी दी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। फोल्ड होने पर इसका डाइमेंशन 72.2×86.4×17.1mm और अनफोल्ड होने पर 72.2×166.0×6.9mm है।

Web Stories