Samsung M33 5G भारत में हुआ लॉन्च, इसमें मिलेगी 6000 mAh की तगड़ी बैटरी

24395

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपना नया Galaxy M33 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन को खास ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है जोकि ज्यादा समय स्मार्टफोन पर ही बिताते हैं। इस फोन में कैमरे पर भी फोकस किया हुआ है। आइए जानते हैं इस नए Galaxy M33 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारें में।    

कीमत और ऑफर्स

कंपनी ने Galaxy M33 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। तो वहीं 8GB  रैम के साथ 128GB स्टोरज वेरिएंट की कीमत 20,499 रुपये है। लेकिन इंट्रोडक्टरी कीमत के तहत इसके इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरज वेरिएंट को आप 17999 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि 8GB रैम और  128GB स्टोरज वेरिएंट को आप 19499 रुपये में खरीद सकते हैं। अगरआपके पास ICICI Bank का कार्ड है तो आपको 2000 रुपये का इंस्टेट कैशबैक मिलेगा। इस फोन की बिक्री 8 अप्रैल, 2022 से दोपहर 12 बजे Samsung.com, Amazon.in और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर शुरू होगी।

डिस्प्ले और कैमरा

नए Galaxy M33 5G में120Hz refresh rate के साथ 6.6-inch FHD+ डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले पर आपको Gorilla Glass 5  की सुरक्षा भी मिल जाती है।  फोटो और वीडियो के लिए   इस स्मार्टफोन के रियर में  ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP+ 5MP+2MP लेंस शामिल है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा। यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले सामने आई Oppo F21 Pro 4G, 5G की बड़ी जानकारी, जानें फोन की कीमत और फीचर्स

प्रोसेसर और बैटरी

Samsung Galaxy M33 5G में आपको 6000 mAh की दमदार बैटरी मिलती है जो  25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ ही इसमें एक 5nm चिपसेट लगा है जो 2.4 गीगाहर्ट्ज की स्पीड और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस मिलता है।  इसकी ख़ास बात है कि यह स्मार्टफोन 16 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट ऑफर करता है।  यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित वन यूआई 4.1 पर काम करता है। 

Web Stories