Samsung की बड़ी तैयारी, जल्द लॉन्च होंगे ये सस्ते 4G और 5G स्मार्टफोन्स

15978

स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Samsung  ने बजट सेगमेंट में कई अच्छे फीचर्स के साथ स्मार्टफोन पेश किये हैं जो यूजर्स को भी काफी पसंद आ रहे हैं। ग्राहकों के लिए Samsung जल्द ही Galaxy A13 सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज के Samsung Galaxy A13 सीरीज के स्मार्टफोन को 4G के साथ ही 5G कनेक्टिविटी के साथ दो ऑप्शन में पेश किया जाएगा। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि अब तक जो लीक आए हैं उसके अनुसार यह कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होने वाला है। हाल में 91मोबाइल्स द्वारा एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी जिसके मुताबिक Galaxy A13 सीरीज के स्मार्टफोन का निर्माण कंपनी के ग्रेटर नोएडा वाले प्लांट में शुरू हो गया है। ऐसे में आशा यही की जा रही है कि यह फोन नए साल के शुरुआत में ही भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह भी पढ़ें: जल्द आ रहा है नया Xiaomi 12 mini, छोटे साइज में होगा बड़ा धमाका

Galaxy A13 स्पेसिफिकेशन्स

बात करें Galaxy A13 स्मार्टफोन के  स्पेसिफिकेशन्स की तो अब इस फोन को लेकर कई लीक्स आ चुके हैं जिसके अनुसार फोन में   6.48 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा जो वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगा। वहीं इस फोन को MediaTek Dimensity 700 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। हाल में गीकबेंच पर यह फोन इसी चिपसेट के साथ लिस्ट किया गया था। फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज देखने को मिल सकता हैै। वहीं पावर बैकअप के लिए 5000mAh बैटरी दी जा सकती है जिसे 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ उपलब्ध होने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें: Infinix का सस्ता 5G स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, कमाल के होंगे

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में  50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर या क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा देखने को मिल सकता है। नए  Galaxy A13 स्मार्टफोन में प्लास्टिक रियर पैनल के साथ ग्लॉसी फिनिश दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी-सी पोर्ट और बॉटम में स्पीकर ग्रिल दिया जा सकता है।

जहां तक सैमसंग के सबसे सस्ते 5जी फोन की बात है तो कंपनी ने इस साल गैलेक्सी एम42 और गैलेक्सी ए22 5जी को पेश किया है। ये सभी फोन 20 हजार रुपये से कम के बजट में उपलब्ध हैं लेकिन नया गैलेक्सी ए13 को 15 हजार रुपये के बजट में पेश किया जा सकता है।

Web Stories