Sea Coral में मिले रसायन से कैंसर का इलाज संभव, वैज्ञानिकों ने खोज की नई रसायन

27840

दुनियाभर के वैज्ञानिक और शोधकर्ता लगातार कैंसर का इलाज खोजने की कोशिश कर रहे हैं। अब वे शायद एक समाधान के करीब पहुंच गए हैं, जो बीमारी के इलाज में मदद कर सकता है। यूटाह हेल्थ यूनिवर्सिटी (Utah Health University) के शोधकर्ताओं ने एक साफ्ट कोरल (soft coral) की खोज की है, जो कैंसर का इलाज करने वाले रसायन एलुथेरोबिन (eleutherobin) छोड़ता है। यह कैंसर की दवा के अध्ययन के क्षेत्र में बड़ी छलांग हो सकती है। शोधकर्ता लगभग 25 वर्षों से इस प्राकृतिक रसायन के स्रोत पर कार्य कर रहे हैं। इन सॉफ्ट कोरल के डीएनए का अध्ययन यह समझने के लिए किया जा सकता है कि यह रसायन कैसे छोड़ता है। इसे शोधकर्ताओं को प्रयोगशाला में सॉफ्ट कोरल केमिकल कंपाउंड को फिर से बनाने में मदद मिलेगी।

यूटाह हेल्थ यूनिवर्सिटी (Utah Health University) में औषधीय रसायन शास्त्र (medicinal chemistry) के प्रोफेसर एरिक श्मिट ने कहा कि यह पहली बार है जब हम पृथ्वी पर किसी भी दवा के नेतृत्व के साथ ऐसा करने में सक्षम हैं। इन रसायनों में एंटी इंफ्लमेट्री एजेंट (anti-inflammatory), एंटीबायोटिक्स और भी बहुत कुछ है। यह संभवतः कैंसर के इलाज के लिए एक नए टूल को जन्म दे सकता है। स्क्रिप्स इंस्टीट्यूशन ऑफ ओशनोग्राफी – कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, सैन डिएगो में ब्रैडली मूर (पीएचडी) के नेतृत्व में एक दूसरे अध्ययन में पाया गया कि कोलर ने समान रसायनों का उत्पादन किया। दोनों अध्ययन 23 मई को नेचर केमिकल बायोलॉजी जर्नल में प्रकाशित हुई हैं।
यह भी पढ़ेंः सिर्फ 39,999 रु में खरीदें यह Electric Scooter, फुल चार्ज में 100 km तक दौड़ती है

श्मिट ने कहा कि इन यौगिकों का आना अधिक कठिन था, लेकिन उन्हें प्रयोगशाला में बनाना और दवा के रूप में उपयोग करना आसान था। मूंगे अपने रसायन छोड़ते हैं ताकि शिकारी यौगिक को निगल सकें और मूंगों को नुकसान न पहुंचा सके। सॉफ्ट मूंगा रसायन आसानी से पचने योग्य होते हैं। इसलिए उनसे प्राप्त दवाओं को पानी में घुलनशील गोलियों के रूप में तैयार किया सकता है।

प्रयोगशाला में एलुथेरोबिन को फिर से बनाने के लिए वैज्ञानिकों को सॉफ्ट कोरल के डीएनए का अध्ययन करने की जरूरत थी। हालांकि सॉफ्ट कोरल डीएनए के उस हिस्से की पहचान करना और पता लगाना एक कठिन प्रक्रिया थी, जो यह साबित करता है कि यह एलुथेरोबिन का स्रोत है। वैज्ञानिकों को डीएनए के ऐसे क्षेत्र मिले जो अन्य प्रजातियों में समान रासायनिक यौगिकों के लिए आनुवंशिक कोडिंग के समान थे। शोधकर्ताओं ने एक बैक्टीरिया कल्चर विकसित की, जिससे इस रासायनिक यौगिक को बनाने के पहले चरणों को दोहराया गया। श्मिट ने कहा कि यह एक ऐसे प्रश्न का उत्तर खोजने जैसा है, जिसे लोग नहीं समझते हैं।
यह भी पढ़ेंः Jio और Airtel के हैं ये बेस्ट Budget Postpaid Plans, योजना 199 रुपये से शुरू

Web Stories