4K Ultra HD सपोर्ट के साथ आते हैं ये Smart Tv, बदल जाएगा T20 World Cup देखने का अंदाज

HISENSE 58A71F 58 इंच 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट सर्टिफाइड एंड्रॉयड एलईडी टीवी डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन (Dolby Vision) सपोर्ट से लैस है।

11851

T20 World Cup की शुरुआत एक तरह से हो गई है। क्रिकेट मैच हो या फिर ओटीटी पर शानदार सीरीज को देखना, 4K Ultra HD सपोर्ट के साथ आने वाले स्मार्ट टीवी देखने का अंदाज बदल देगा। इस तरह की स्मार्ट टीवी (Smart Tv) स्क्रीन-बाय-स्क्रीन शानदार विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करती है। यह ब्राइटनेस, कलर और कंट्रास्ट की व्यापक रेंज को कवर करता है। डॉल्बी विजन सपोर्ट वाले टीवी किसी भी होम एंटरटेनमेंट (home entertainment) सेटअप के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। डॉल्बी विजन के अलावा, आपको ऐसा टीवी चुनना चाहिए जो प्रभावशाली रेंज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को पेश करता हो। आइए जान लेते हैं, Dolby Vision HDR सपोर्ट के साथ आने वाले कुछ शानदार मिड रेंज टीवी के बारे में…

बेस्ट मिड रेंज स्मार्ट टीवी

  • Hisense A71F 58 inch Ultra HD (4K) LED Smart Android TV with Dolby Vision & ATMOS 
  • Redmi 50-inch 4K Ultra HD Android Smart LED TV
  • iFFALCON 55-inch 4K Ultra HD Smart Android LED TV

HISENSE 58A71F 58 inches 4K Ultra HD Smart Certified Android LED TV

HISENSE 58A71F 58 इंच 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट सर्टिफाइड एंड्रॉयड एलईडी टीवी डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन (Dolby Vision) सपोर्ट से लैस है। यह टीवी काम्पिटेबल कंटेंट के साथ एक इमर्सिव एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसमें आपको डिस्प्ले अल्ट्रा डिमिंग और अल्ट्रा विविड पैनल तकनीक भी दिए गए हैं, जो विजुअल के साथ हाई कंट्रास्ट लेवल और जीवंत कलर प्रोड्यूस करने में सहायक है। अगर आप डिजाइन की बात करें, तो टीवी में बहुत कम बेजेल देखने को मिलते हैं। अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ यह परफार्मेंस के मामले में भी बेहतर है। साथ ही, आपके कमरे का आकर्षण भी बढ़ाने का कार्य करता है। आपके व्यूइंग सेशन को लगातार बनाए रखने के लिए इसकी UHD AI Upscaler तकनीक आपके नॉन-4K कंटेंट को 4K जैसी पिक्चर क्वालिटी में अपग्रेड करती है। गेम मोड फीचर इनपुट लैग को कम करता है, इससे तेज रिस्पॉन्स मिलता है। HISENSE 58A71F 58 INCHES 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट सर्टिफाइड एंड्रॉयड एलईडी टीवी की कीमत फ्लिपकार्ट पर इस समय 43,490 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी पेशकश करती है।

यह भी पढ़ेंः ये Water Heater हैं बेहद स्मार्ट, रिमोट कंट्रोल के साथ टैंक पर मिलेगी 7 साल तक की वारंटी, जानें कीमत

Redmi 50 inches 4K Ultra HD Android Smart LED TV X50

रेडमी एलईडी टीवी में डॉल्बी विजन के अलावा, एचडीआर10+ और एचएलजी को सपोर्ट करता है। यह HDR के बड़े रेंज को कवर करता है, जिसकी वजह से यह बेहतर एचडीआर एक्सपीरियंस प्रदान करता है। 50 इंच 4K टीवी में आपको 60Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन , एचडीआर10+ और विविड पिक्चर इंजन के साथ 4K UHD डिस्प्ले मिलता है। यह डॉल्बी ऑडियो, डीटीएस वर्चुअल: एक्स, डॉल्बी एटमॉस पास-थ्रू ईएआरसी और डीटीएस-एचडी से भी लैस है। Redmi स्मार्ट टीवी कंपनी के कस्टमाइज्ड लॉन्चर PatchWall के साथ Android TV 10 पर चलाता है। इसमें आपको किड्स मोड, स्मार्ट क्यूरेशन और यूनिवर्सल सर्च ऑफर करता है। Redmi Android स्मार्ट टीवी लोकप्रिय OTT ऐप्स जैसे कि Netflix, Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar को सपोर्ट करता है। यह तीन एचडीएमआई पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट से भी लैस है। Redmi 50-inch 4K Ultra HD Android Smart LED TV की कीमत अमेजन पर 28,999 रुपये है। कंपनी इस टीवी पर 1 साल की वारंटी भी देती है।

iFFALCON 55-inch 4K Ultra HD Smart Android LED TV

iFFALCON 55H71 टीवी Google Assistant सपोर्ट के साथ आता है। इससे आपको शो सर्च करने, म्यूजिक चलाने और अन्य चीजों के लिए हेंड फ्री कंट्रोल की सुविधा मिलती है। टीवी में आईपीक्यू टेक्नोलॉजी (iPQ Technology) भी है। डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सपोर्ट की वजह से टीवी पर वास्तविक 3D surround sound का अनुभव कर सकते हैं। iFFALCON के इस टीवी में आपको A+ ग्रेड पैनल, HDR 10 सपोर्ट और माइक्रो डिमिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह एंड्रॉयड टीवी एंड्रॉयड 9.0 पर चलता है और इसमें आपको गूगल असिस्टेंट वायस कंट्रोल, डिज्नी + हॉटस्टार, यूट्यूब, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो जैसे ऐप्स के लिए सपोर्ट भी मौजूद है। iFFALCON 55-इंच 4K UHD टीवी 30W साउंड आउटपुट के साथ डॉल्बी ऑडियो पावर्ड स्पीकर के साथ आता है। इसमें हार्ड ड्राइव और अन्य यूएसबी डिवाइस के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट हैं। iFFALCON की इस टीवी की कीमत फ्लिपकार्ट पर 29,499 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी देती है।

यह भी पढ़ेंः धनतेरस के मौके पर घर लाएं ये स्टेनलेस Steel Cookware Set, गिफ्टिंग के लिए भी हैं बेस्ट…

Web Stories