Suzuki Avenis 125 खरीदने से पहले जानें इसकी खूबियां, इन स्कूटर्स से होगा आमना-सामना

15217

सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारत में अपना नया स्कूटर सुजुकी एवेनिस(Suzuki Avenis) को भारत में पेश कर दिया है,यह स्कूटर डिजाइन के मामले में काफी आकर्षित करता है और इसमें कई अच्छे फीचर्स को जगह दी गई है, यूथ को टारगेट करने के लिए इसे उतारा गया है  इसलिए इसमें पावर के साथ स्टाइल को ध्यान में रखा गया है। Suzuki Avenis का मुकाबला TVS Ntorq 125 से होगा, आइये जानते हैं इस स्कूटर की कीमत से लेकर इसके इंजन तक के बारे में।

कीमत और वेरियंट

सुजुकी एवेनिस(Suzuki Avenis) स्कूटर में दो वेरिएंट मिलते हैं। इसके बेस वेरियंट की कीमत 86,700 रुपये है, जबकि इसके Race Edition की कीमत 87,000 रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। यह स्कूटर मैटेलिक ट्रिटॉन ब्लू कलर समेत 5 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। सुजुकी एवेनिस का Race Edition वेरियंट सुजुकी रेसिंग ग्राफिक्स के साथ आया है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया दिसंबर मिड के बाद नए Avenis स्कूटर की रिटेलिंग शुरू करेगी।

कई लेटेस्ट फीचर्स

सुजुकी एवेनिस(Suzuki Avenis) में कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है। इस स्कूटर में   स्पीड एक्सीडिंग वॉर्निंग, फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले, किसी जगह पहुंचने के अनुमानित समय, Caller ID, SMS अलर्ट और  वॉट्सऐप जैसा बढ़िया फीचर्स दिए गये हैं। खास बात यह है कि यह स्कूटर iOS और Android प्लेटफॉर्म से कनेक्टेड है। इसके अलावा इसमें बड़ा स्टोरेस अंडर सीट स्पेस और USB चार्जिंग पोर्ट की भी सुविधा दी गई है।

इस स्कूटर में बॉडी माउंटेड LED,  LED टेल लैंप देखने को मिलते हैं, इसके अलावा इसमें स्पोर्टी मफलर कवर, एलॉय व्हील्स, नए ग्राफिक्स, साइड स्टैंड लॉक, इंजन किल स्विच, ड्यूल लगेज हुक और फ्रंट रैक स्टोरेज जैसे फीचर हैं। सुजुकी मोटरसाइकिल ने एवेनिस के लिए नया एक्सटर्नल हिंज टाइप फ्यूल कैप पेश किया है। इस स्कूटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.2 लीटर की है। अगर सस्पेंशन ड्यूटी की बात करें तो स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन दिया गया है।

इंजन और पावर

नए Avenis 125 में कंपनी ने 125cc फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगाया है जोकि 8.6 bhp का पावर और 10Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन पावर और माइलेज के लिहाज से बेहतर साबित हो सकता है, साथ ही यह हाई परफॉरमेंस में मदद करेगा।  

TVS NTORQ 125 Race XP  को मिलेगी सबसे बड़ी चुनौती

नए सुजुकी Avenis 125 का सीधा मुकाबला TVS NTORQ 125 Race XP  स्कूटर से होगा, इस स्कूटर की एक्स-शो रूम कीमत 83,275 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इस स्कूटर में 125cc का इंजन लगा है जोकि रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन (RT-Fi) के साथ आता है। यह इंजन 10.2PS की पावर और 10.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। खास बात यह है कि अपने सेग्मेंट का यह इकलौता ऐसा स्कूटर है जिसका इंजन सबसे ज्यादा पावर जेनरेट करता है।

राइडर की जरूरत का ध्यान रखते हुए इस स्कूटर में दो अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें रेस मोड और स्ट्रीट मोड शामिल है। रेस मोड में यह स्कूटर मैक्सिमम 98 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। NTORQ 125 Race XP स्कूटर में स्टील्थ एयरक्राफ्ट के डिजाइन से प्रेरित सिग्नेचर हेडलैंप और LED टेल लैंप दिए गए हैं। इस स्कूटर को कंपनी ने रेसिंग इंस्पायर कलर थीम और ग्राफिक्स को शामिल किया है। यह स्कूटर स्मार्ट कनेक्ट तकनीक से लैस है, जोकि एक खास ब्लूटूथ-इनेबल्ड टेक्नोलॉजी है जिसे TVS कनेक्ट मोबाइल ऐप के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉयट और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

इसके अलावा इस स्कूटर का मुकाबला Yamaha Fascino 125 से भी होगा, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 72,030 रुपये से शुरू होती है।

Web Stories