Swift पर बेस्ड होगी Maruti की नई छोटी SUV ! जानिये कब तक आएगी

15719

जापान की बड़ी कार निर्माता कंपनी सुजुकी (Suzuki) अपनी सबसे पॉपुलर कार स्विफ्ट (Swift) का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। लगातार हम आपको इस कार से जुड़ी जानकारियां दे रहे हैं। माना जा रहा हैं कि कंपनी नई पीढ़ी की Suzuki Swift को अगले साल पेश कर सकती है। आपको बता दें कि यह कार भारत समेत कई देशों में बहुत पसंद की जाती है। लेकिन इससे भी बड़ी खबर यह है कि सुजुकी साल 2023 तक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नेक्स्ट जेनरेशन Swift Sport (स्विफ्ट स्पोर्ट) को उतार सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुजुकी अगली पीढ़ी की स्विफ्ट हैचबैक कार पर आधारित एक छोटी एसयूवी पेश करने की योजना बना रही है।

इंजन और पावर

नई स्विफ्ट बेस्ड इस नई एसयूवी में 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह इंजन 129 bhp का पावर और 235 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है। यह इंजन नई स्विफ्ट स्पोर्ट के अलावा और इंटरनेशनल-स्पेक सुजुकी जिम्नी 5-डोर वेरिएंट में भी इस्तेमाल किया जाएगा। अब चूंकि यह एक टर्बो इंजन है इसलिए कार को ड्राइव करते समय काफी मज़ा आएगा और पावर आपके अनुसार होगी। यह भी पढ़ें: गांव के लिए बेस्ट हैं ये बाइक्स, खराब रास्तों पर चलती हैं आराम से

इंटीरियर

सुजुकी स्विफ्ट बेस्ड नई एसयूवी में नया स्टाइलिश कैबिन देखने को मिल सकता है, यह एक प्रकार का व्यावहारिक केबिन भी हो सकता है। इस गाड़ी में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस मिलने की पूरी सम्भावना है। इसके अलावा इसके डिजाइन एलिमेंट्स जैसे बॉडी क्लैडिंग, स्किड प्लेट्स और रूफ रेल्स, और लंबा-स्टांस और बड़ा ग्रीनहाउस होने की संभावना है। इसमें रसिंग टाइप वाले सस्पेंशन सेट-अप मिल सकते हैं। यह भी पढ़ें: आपकी पुरानी डीजल कार ऐसे बन सकती है इलेक्ट्रिक कार, यहां जानें सही तरीका

कब होगी लॉन्च

रिपोर्ट और सोर्स की मानें में आगे दावा किया गया है कि नई स्विफ्ट आधारित एसयूवी 2024 में लॉन्च की जाएगी। यह एक  परफॉर्मेंस ओरिएंटेड छोटी एसयूवी होगी। जापानी मार्केट में नई Swift Sport बेस्ड एसयूवी को अपर लाइट क्लास एसयूवी के तौर पर पेश किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी बलेनो हैचबैक पर आधारित एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर भी तैयार कर रही है।

Web Stories