बेहद कम कीमत में लॉन्च हुए नए TWS ईयरबड्स, टच कंट्रोल की मिलेगी सुविधा

19996

अगर आप कम बजट में TWS ईयरबड्स खरीदने का विचार कर रहे हैं तो भारत कि लाइफस्टाइल स्मार्ट वियरेबल कंपनी TAGG ने अपने नए TWS ईयरबड्स TAGG Liberty Buds Pro को लॉन्च कर दिया है। बेहतर कॉलिंग अनुभव के लिए इसमें बैकग्राउंड नॉइज़ कैंसिलेशन के साथ क्वाड-माइक का सपोर्ट मिलता है। इसमें  3 इन-बिल्ट इक्वलाइज़र सेटिंग्स यानी गेमिंग मोड, बासएक्स मोड और बैलेंस्ड मोड, फास्ट चार्जिंग, IPX5 रेटिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

अमेज़न पर इसे लॉन्च किया है और इसकी कीमत सिर्फ 1199 रखी गई है। आपको बता दें कि TAGG Liberty Buds Pro अमेज़न इंडिया पर प्री-रिपब्लिक डे सेल के दौरान 1199 रुपये में उपलब्ध होगा। ट्रू वायरलेस ईयरबड्स दो डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं मैट ब्लैक, पियानो व्हाइट। बिना किसी अवरोध के ये ईयरबड्स गेमिंग का 45ms लंबे समय तक का अनुभव प्रदान करते हैं। इस इयरबड्स में ब्लूटूथ 5.1, बैकग्राउंड नॉइज़ कैंसिलेशन के साथ 4 माइक मिलते हैं। यह भी पढ़ें: Xiaomi 11T Pro 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 17 मिनट में होगा फुल चार्ज

TAGG Liberty Buds Pro वजन में काफी हल्के हैं जिन्हें पूरा दिन आसानी से यूज़ कर सकते हैं। इसमें इंस्टेंट ऑटो-पेयरिंग के अलावा, ईयरबड्स 3 इन-बिल्ट इक्वलाइज़र प्रदान करते हैं जिन्हें 3 टैप में बदला जा सकता है। इस मौके पर TAGG के सह-संस्थापक रोहित ढींगरा ने कहा, हमने हमेशा उन युवा भारतीयों का लाइफस्टाइल पार्टनर बनने का प्रयास किया है जो दुनिया को टक्कर देने के लिए तैयार हैं। और हमारी नवीनतम पेशकश नए भारत को उनके जीवन को बढ़ाने के लिए गुणवत्ता वाले गैजेट्स के साथ सशक्त बनाने का एक और प्रयास है। यह भी पढ़ें: 5G से आगे 6G की तैयारी में जुटा Jio, इस अल्ट्राफास्ट नेटवर्क के हैं जबरदस्त फायदे

Liberty Buds Pro की खूबियों की बात करें तो इनमें आसानी से डायल करने और कॉल लेने या काटने के लिए टच कंट्रोल मिलता है । ये ईयरबड्स म्यूजिक के एक पावरहाउस में बदल जाते हैं जो केस के साथ कुल प्लेटाइम के 30 घंटे और TWS के साथ 6 घंटे तक रहता है। फास्ट चार्जिंग के लिए, टाइप-सी ईयरबड्स 5 मिनट की चार्जिंग के साथ 75 मिनट का प्लेबैक देते हैं।

Web Stories