टाटा मोटर्स, महिंद्रा ने बिक्री में पकड़ी रफ्तार, मारुति और हुंडई का हुआ बुरा हाल

18524

कार कंपनियों ने अपनी पिछले महीने (दिसंबर 2021) की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। पिछले महीना बिक्री के मामले में मिला जुला रहा। कुछ कंपनियों की बिक्री में जहां गिरावट आई तो वहीं कुछ कंपनियों की सेल में इजाफा देखने को मिला है। ध्यान देने वाली बात यह है कि सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद कुछ कार कंपनियों ने बिक्री में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस रिपोर्ट में हम आपको देश की मौजूदा कार कंपनियों की बिक्री के नतीजे बता रहे हैं। 

मारुति सुजुकी

मारुति सुजुकी ने अपनी बिक्री के नतीजे घोषित कर दिए हैं।  कंपनी ने पिछले महीने (दिसंबर 2021) में 1,53,149  यूनिट्स को बिक्री की है।  जबकि साल 2020 में कंपनी ने 1,60,226 वाहनों की बिक्री की थी।  जिसके साथ कंपनी की बिक्री में इस बार गिरावट आई है।  वहीं बात डोमेस्टिक सेल की करें तो दिसंबर 2021 में कंपनी ने कुल 1,30,869 वाहनों की ही बिक्री कर पाई है जबकि साल 2020 की सामान अवधि में यह आंकड़ा 1,50,288 यूनिट्स की बिक्री का रहा है, ऐसे में इस बार कंपनी की बिक्री में13 फीसदी की गिरावट आई है।  कंपनी के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की कमी के चलते गाड़ियों के प्रोडेक्शन पर थोड़ा असर पड़ा है जिसकी वजह से इस डोमेस्टिक मार्किट में बिकने वाली गाड़ियों के प्रोडेक्शन पर असर हुआ।

हुंडई

हुंडई मोटर इंडिया ने दिसंबर 2021 में घरेलू मार्केट में 32,312 वाहनों की बिक्री की जबकि दिसंबर 2020 में यह आंकड़ा 47,400 वाहनों का रहा है, ऐसे में इस बार कंपनी की बिक्री में 31.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी को उम्मीद है कि  2022 में सेल में और तेजी आएगी और सेमीकंडक्टर की कमी नही होगी जिससे बिजनेस करने में आसानी होगी। यह भी पढ़ें: Hero और TVS को हुआ नुकसान, लेकिन Royal Enfield की बिक्री बढ़ी

टाटा मोटर्स

वहीं बात टाटा मोटर्स की करें तो दिसंबर, 2021 में पैसेंजर व्हीकल की कुल बिक्री 50 फीसदी बढ़कर 35,299 यूनिट्स हो गई। जबकि साल 2020 में कंपनी ने समान अवधि में कुल 23,545 वाहनों की बिक्री की थी। यानी इस बार टाटा लो बिक्री में अच्छा इजाफा देखने को मिला है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दिसंबर, 2021 में 39,157 यूनिट्स की बिक्री की जबकि दिसंबर, 2020 में कंपनी ने कुल 35,187 यूनिट्स की बिक्री इससे इस बार कंपनी की सेल में 11 फीसदी की बढ़त मिली। कंपनी के मुताबिक डोमेस्टिक मार्किट में उसके पैसेंजर वाहनों की बिक्री पिछले महीने 10 फीसदी से बढ़कर 17,722 इकाई हो गई, जो दिसंबर, 2020 में 16,182 यूनिट्स थी। यह भी पढ़ें: नए साल में भी इन दो कारों का चलेगा जादू, जानें कीमत और फीचर्स

होंडा कार्स इंडिया

होंडा कार्स इंडिया की सेल की बात करें तो दिसंबर, 2021 में कंपनी ने 89,152 वाहनों की बिक्री की जबकि साल 2020 में इसी महीने में कंपनी ने 70,593 वाहनों की बिक्री की, कंपनी के मुताबिक बीते साल उसका एक्सपोर्ट बढ़कर 16,340 यूनिट्स पर पहुंच गया, जो 2020 में 2,334 यूनिट्स रहा था।

Web Stories