1 जनवरी से महंगी हो रही हैं TATA मोटर्स की गाड़ियां, कंपनी ने किया ऐलान

16664

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने ऐलान कर दिया है कि उनके कमर्शियल वाहन अगले साल एक जनवरी से महंगे होने जा रहे हैं। कंपनी ने बताया कि कमर्शियल वाहनों की रेंज में 2.5 फीसदी तक का इजाफा किया जाएगा। बढ़ी हुई कीमतें एक जनवरी 2022 से लागू होंगी। कीमतों में बढ़ोतरी मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल्स (M&HCV), इंटमीडिएट और लाइट कमर्शियल व्हीकल्स (I&LCV), स्मॉल कमर्शियल व्हीकल्स (SCV) और बसों के सभी सेगमेंट्स में की जाएगी।

कंपनी ने कहा कि जहां मैन्युफैक्चरिंग के अलग-अलग स्तरों पर बढ़ी हुई कीमतों का बड़ा हिस्सा कंपनी उठा रही है, वहीं स्टील, एल्युमीनियम और अन्य कीमती धातुओं जैसी वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के साथ-साथ अन्य कच्चे माल की उच्च लागत की वजह से हमें अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं। यह भी पढ़ें: Honda H’ness CB350 का एनिवर्सरी एडिशन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Honda और Renault की कारें भी हो सकती हैं महंगी

दाम बढ़ाने की रेस में अब होंडा और रेनो जैसी कंपनियां भी शामिल हो सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  कमोडिटी की बढ़ती कीमतों की वजह से इनपुट की लागत पर असर पड़ा है।  होंडा ने पिछली बार इस साल अगस्त में अपने वाहनों की कीमतों को बढ़ाया था। होंडा के अलावा Renault  भी अगले साल जनवरी से कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही है। कंपनी इस समय देश में  Kwid, Triber, Duster और Kiger जैसी गाड़ियां बेचती है। यह भी पढ़ें: Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Pro की डिलीवरी इस दिन शुरू होगी, जानें

हाल ही में मारुति ने किया दाम बढ़ाने का ऐलान

सबसे पहले Maruti Suzuki ने अगले साल जनवरी से अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया था। कंपनी इस एक ऑफिशियल  स्टेटमेंट के जरिये इस बार की जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि पिछले एक साल में विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए कंपनी के लिए मूल्य वृद्धि के माध्यम से उपरोक्त अतिरिक्त लागत का कुछ प्रभाव ग्राहकों पर डालना अनिवार्य हो गया है। वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी अलगे साल  जनवरी से लागू हो जायेंगी आपको बता दें कि कीमतों में बढ़ोतरी मॉडल्स के हिसाब से अलग-अलग होगी।

Web Stories