खूब बिक रही है टाटा की यह दमदार SUV, कीमत और फीचर्स होश उड़ा देंगे

14620

जिस तरह से देश में कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है उससे देखते हुए कंपनियां भी इसी सेगमेंट में नए-नये मॉडल्स लॉन्च कर रही हैं। पिछले महीने की बिक्री के नतीजे तो आप सब ने देख ही लिए हैं, और इस रिपोर्ट में हम आपको एक ऐसी SUV के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसकी बिक्री ने रिकार्ड ही बना दिया है। टाटा मोटर्स की बिक्री इस बार काफी अच्छी रही, अक्टूबर 2021 में कंपनी ने कुल 33,926 यूनिट्स को बेचा है, जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में 82.56 प्रतिशत ज्यादा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अक्टूबर 2020 में कंपनी ने 18,583 यूनिट्स की बिक्री की थी।

Nexon को खूब खरीद रहे लोग
और अब बात करते है  टाटा की सबसे पॉपुलर SUV, Nexon के बारे में जोकि कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है। पिछले महीने कंपनी ने इसकी 10,096 यूनिट्स बिकी हैं। जबकि बीते साल अक्टूबर की तुलना में 94.94 प्रतिशत की ग्रोथ है। अक्टूबर 2020 में टाटा नेक्सॉन की 5,179 यूनिट्स बिकी थीं। इसी तरह सितंबर 2021 में बिकी 9,211 यूनिट्स के मुकाबले यह 9.61 प्रतिशत की ग्रोथ रही। Nexon टॉप 10 कारों में शामिल है।


Nexon दो इंजन ऑप्शन- 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल में उपलब्ध है इसका पेट्रोल इंजन 120PS की पावर और 170Nm का  टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि डीजल इंजन 110PS की पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों के साथ 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AMT का ऑप्शन मिलता है।  Nexon की कीमत 7.28 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)है। डिजाइन के मामले में यह स्पोर्टी है और इसमें हाई क्वालिटी देखने को मिलती है।

Web Stories