Tata Safari का डार्क एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानिये क्या खास है इसमें

19723

टाटा मोटर्स ने भारत में आज अपनी सफारी का डार्क एडिशन लॉन्च किया था। कंपनी ने इस फ्लैगशिप एडिशन की बुकिंग शुरू कर दिया है। ग्राहक देशभर के डीलरशिप पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। टाटा सफारी का डार्क एडिशन की एक्स-शो रूम कीमत 19.05 लाख रुपये से शुरू होता है। सफारी को सिग्नेचर ओबेरॉन ब्लैक एक्सटीरियर बॉडी कलर में लाया गया है। इसमें 18 इंच के ब्लैकस्टोन अलॉय व्हील्स एक्सटीरियर को सिग्नेचर  लुक देते हैं। इंटीरियर की बात करें तो इसमें प्रीमियम ब्लैकस्टोन डार्क थीम दी गई है। विशिष्ट डार्क फ़िनिश, विशेष ब्लैकस्टोन मैट्रिक्स डैशबोर्ड और प्रीमियम डार्क अपहोल्स्ट्री जैसे अतिरिक्त सफारी #DARK के अंदरूनी हिस्से को पूरा करते हैं।

इंजन और फीचर्स

सफारी में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया है जोकि 168bhp की पावर देता है, यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन व 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इस गाड़ी में तीन ड्राइव मोड्स- सिटी, स्पोर्ट्स, ईको दिए गए हैं। यह 6 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में आती है। फीचर्स की बात करें तो सफारी में 8.8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है जोकि 9 स्पीकर वाले JBL साउंड सिस्टम से लैस है।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें  एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। Safari कंपनी की Harrier के प्लेटफार्म पर ही बेस्ड है इसलिए इसके डिजाइन में इसकी गाड़ी की झलक नज़र आती है। सफारी का डार्क एडिशन काफी स्मार्ट और प्रीमियम नज़र आता है। इस गाड़ी परफॉरमेंस और स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है।  

Web Stories