TCL ने भारत में लॉन्च किए तीन तगड़े Smart TV, प्री-बुकिंग पर साउंडबार व वीडियो कॉल कैमरा फ्री

TCL Smart TV प्री-बुकिंग पर 10,990 रुपये की कीमत वाला साउंडबार और 2,999 रुपये का वीडियो कॉल कैमरा पूरी तरह से मुफ्त है। इस ऑफर का लाभ 10 जुलाई तक उठाया जा सकता है।

30499

TCL ने भारत में स्मार्ट टीवी (smart TVs) की नई रेंज लॉन्च की है। इसमें मिनी एलईडी 4के गूगल टीवी (Mini LED 4K Google TV), टीसीएल सी635 गेमिंग क्यूएलईडी 4के टीवी (TCL C635 Gaming QLED 4K TV) और टीसीएल पी 735 4के एचडीआर गूगल टीवी (TCL P735 4K HDR Google TV) शामिल हैं। खास बात है कि ये स्मार्ट टीवी कई इंडस्ट्री फर्स्ट फीचर्स के साथ आते हैं। मिनी एलईडी 4के गूगल टीवी 144Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट है, जो कि टीवी पर अब तक का सबसे ज्यादा है। साथ ही, यह IMAX एन्हांस्ड सपोर्ट से भी लैस है।

कंपनी इन स्मार्ट टीवी की प्री-बुकिंग पर खास ऑफर भी पेश कर रही है। प्री-बुकिंग पर 10,990 रुपये की कीमत वाला साउंडबार और 2,999 रुपये का वीडियो कॉल कैमरा पूरी तरह से मुफ्त है। इस ऑफर का लाभ 10 जुलाई तक उठाया जा सकता है। यही नहीं, एसबीआई यूजर टीवी की खरीदारी पर 10 प्रतिशत तक कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। यह ऑफर रिलायंस डिजिटल और क्रोमा पर उपलब्ध है।

TCL launched Smart TVs in India

TCL Mini LED TV 4K, Gaming QLED 4K TV और 4K HDR Google TV की कीमत
TCL C835 Mini LED TV 4K को तीन साइज में पेश किया गया है, जिसमें 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच शामिल हैं। 55 इंच के मिनी एलईडी टीवी 4K की शुरुआती कीमत 119,990 रुपये है, जबकि 65 इंच के टीवी की कीमत 159,990 रुपये और 75 इंच के टीवी की कीमत 229,990 रुपये है। TCL C635 गेमिंग पर केंद्रित स्मार्ट टीवी है, जो 43-इंच, 50-इंच, 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच साइज में उपलब्ध है। 43 इंच के टीवी की कीमत 44,990 रुपये, 50 इंच के टीवी की कीमत 54,990 रुपये, 55 इंच के टीवी की कीमत 64,990 रुपये, 65 इंच के टीवी की कीमत 85,990 रुपये और 75 इंच की टीवी की कीमत 149,990 रुपये है। TCL P735 सीरीज टीवी को 43-इंच, 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच में पेश किया गया है। ये क्रमश: 35,990 रुपये, 41,990 रुपये, 49,990 रुपये और 69,990 रुपये में उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ेंः एयरटेल Xstream Box या फिर टाटा प्ले Binge+, जानें कौन-सा डीटीएच है फायदे का सौदा

TCL TV के स्पेसिफिकेशंस
टीसीएल मिनी एलईडी टीवी 4के में वे सभी हाई-एंड फीचर्स शामिल हैं, जो आपको स्मार्ट टीवी में मिल सकते हैं। TCL मिनी एलईडी टीवी 4K सीरीज में 144Hz VRR, ONKYO, IMAX एन्हांस्ड, Dolby Vision IQ, Dolby Atmos, HDR 10+, MEMC, HDMI 2.1 जैसे फीचर्स शामिल हैं। स्मार्ट टीवी QLED तकनीक सपोर्ट के साथ आती है। वहीं गेमिंग QLED 4K टीवी वाइड कलर गैमट, 4K HDR और MEMC (मोशन एस्टीमेशन, मोशन कंपेंसेशन) के साथ आता है। इसमें आपको यूनिक गेम मास्टर तकनीक भी मिलता है, जो गेमिंग को अधिक प्रभावशाली, सहज और वास्तविक बनाती है। TCL C635 में शक्तिशाली प्रोसेसर भी है, जो यह सुनिश्चित करता है कि सबसे हाई-डेफिनिशन और गेम भी अच्छे से कार्य करे।
यह भी पढ़ेंः Jio, Airtel, Vi: दो महीने की वैलिडिटी वाले ये हैं बेस्ट Prepaid Plans, जानें पूरी डिटेल

Web Stories