Tecno ने भारत में 6000mAh बैटरी वाला Pop 5 Pro किया लॉन्च, कीमत 8,499 रुपये

19934

Tecno Pop 5 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। किफायती रेंज में लॉन्च होने वाला यह कंपनी का लेटेस्ट फोन है। Tecno Pop 5 Pro, Tecno Pop 5 LTE का सक्सेसर है, जिसे 12 जनवरी को भारत में लॉन्च किया गया था। टेक्नो पॉप 5 प्रो में 269 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ 6.52 एचडी+ डिस्प्ले है। इसमें 480 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz टच सैंपलिंग रेट है। स्मार्टफोन 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। मेमोरी को एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

टेक्नो पॉप 5 प्रो में 8-मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ सेकेंडरी एआई लेंस है। हैंडसेट एआई पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर मोड और फिल्टर का समर्थन करता है। स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर लेंस और फ्रंट-फेसिंग फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
यह भी पढ़ेंः 50 MP रियर कैमरे के साथ फरवरी में Nokia G21 लॉन्च होने की उम्मीद, जानें डिटेल

Tecno Pop 5 Pro IPX2 स्पलैश रेसिस्टेंट है और 14 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। Tecno के अनुसार, यह स्मार्टफोन भी HiOS विशिष्ट सुविधाओं के साथ आता है, जिसमें वॉल्ट 2.0, स्मार्ट पैनल 2.0, किड्स मोड, सोशल टर्बो, डार्क थीम, पीक प्रूफ, वॉयस चार्जर और एंटी-थेफ्ट अलार्म शामिल हैं।

इससे पहले Tecno Pop 5 LTE को 12 जनवरी को लॉन्च किया गया था। भारत में इसकी कीमत 6,299 रुपये है। यह 6.52 इंच के एचडी+ डिस्प्ले के साथ 480 निट्स ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। डिवाइस Helio A25 चिपसेट से लैस है और इसे 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

टेक्नो पॉप 5 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 8-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके अलावा, Tecno Pop 5 में 5000mAh की बैटरी, IPX2 स्प्लैश रेजिस्टेंस और 4G सपोर्ट है। Tecno Pop 5 Android 11 के शीर्ष पर HiOS 7.6 चलाता है।
यह भी पढ़ेंः स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगी Yamaha EMF इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें इसकी खूबियां

Web Stories