बजट सेगमेंट आया Tecno Spark 8 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, अभी खरीदने पर होगा तगड़ा फायदा

15681

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी  Tecno  ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Tecno  Spark 8 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है, नया वेरिएंट  4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में आया है। आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी इस स्मार्टफोन के दो स्टोरेज वेरिएंट भारत में पहले ही पश कर चुकी है। नए मॉडल में दमदार बैटरी मिलेगी साथ ही यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है। अभी खरीदने पर आपको इस फ़ोन पर अच्छा प्राइस भी मिलेगा। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में।  

कीमत और उपलब्धता

Tecno  Spark 8  को एक ही  वेरिएंट में उतारा गया है, इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन अटलांटिक ब्लू, फिरोजा क्लैन और आइरिस पर्पल कलर विकल्प में उपलब्ध है। ऑफर की बात करें तो इस फोन को खरीदने पर फ्री में वायरलेस ईयरफोन मिलेगा। इसकी कीमत 799 रुपये है। इसके साथ ही स्क्रीन रिप्लेसमेंट की स्कीम भी दी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले लॉन्च हुए 2GB रैम वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये और 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 9,299 रुपये रखी गई है। यह भी पढ़ें: 29 नवंबर को लॉन्च होगा Moto G31, जाने संभावित फीचर और प्राइस

डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन

नए Tecno  Spark 8 में 6.52 इंच की HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया है। इसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। परफॉरमेंस के लिए इसमें Mediatek Helio A25 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एक्सपेंडेबल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन में पावर के लिए में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। यह डिवाइस Android 11 गो एडिशन बेस्ड HiOS v7.6 पर काम करता है। यह भी पढ़ें: Infinix का नया लैपटॉप जल्द होगा लॉन्च, 13 घंटे तक चलेगी बैटरी

कैमरा सेटअप

फोटो और वीडियो के लिए इस नए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 16MP का है। जबकि इसमें दूसरा AI लेंस दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा। इस फोन में बेसिक कैमरा सेटअप दिया गया है, इसलिए बहुत ज्यादा हाई क्वालिटी वाली फोटो और वीडियो की उम्मीद न करें। लेकिन इस फोन का डिजाइन आपको जरूर पसंद आ सकता है।  

Web Stories